Image credit: @congress

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में आयोजित किसान महापंचायत को संबोधित करने पहुंची. इस दौरान उन्होंने किसानों की समस्याओं का जिक्र करते हुए भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर जमकर निशाना साधा.

मुजफ्फरनगर जिले के बघरा के कल्याणकारी इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बीते 90 दिनों से लाखों किसान बॉर्डर पर शांति से बैठकर संघर्ष कर रहे हैं, अब तक 215 किसान शहीद हो चुके हैं. दिल्ली बॉर्डर को ऐसा बनाया गया जैसे देश की सीमा हो.

प्रियंका गांधी ने कहा कि किसानों को देशद्रोही, आंदोलनजीवी, परजीवी कहा गया. मेरा मानना है कि किसान हमारे देश का दिल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए प्रियंका ने कहा कि मोदी जी ने आपके सामने आकर हर चुनाव में ये वादा किया था कि गन्ने का भुगतान आपको दिया जाएगा.

मैं आपसे पूछना चाहती हूं कि क्या आपको गन्ने का भुगतान मिला. इसके बाद उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि किसानों की आमदनी दोगुनी होगी. क्या आपकी आय दोगुनी हुई.

Image credit: @congress

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि 16000 करोड़ के 2 हवाई जहाज खरीदे गये और संसद भवन के सौंदर्यीकरण के लिए 20 हजार करोड़ की योजना बन रही है. लेकिन आपके भुगतान के लिए पैसे नहीं हैं. उनके पास अपने 2 हवाई जहाजों को खरीदने के लिए पैसे हैं. लेकिन देश भर के किसानों के भुगतान के लिए पैसे नहीं हैं. आज देश की यह स्थिति है.

उन्होंने कहा कि दिल्ली का बॉर्डर प्रधानमंत्री के घर से 5-6 किमी दूर होगा. वही प्रधानमंत्री जो अमेरिका जा सकते थे, पाकिस्तान जा सकते थे, चीन जा सकते थे, जिन्होंने पूरी दुनिया में भ्रमण किया वो लाखों किसानों के पास जाकर उनके आंसू नहीं पोंछ पाये.

प्रियंका गांधी ने कहा कि इन नये कानूनों के तहत न्यूनतम समर्थन मूल्य खत्म होगा, सरकारी मंडियां खत्म होंगी, आपके हक खत्म होंगे. जिस तरह इस सरकार ने पूरे देश को बेचा है, उसी प्रकार से आपकी खेती को, आपकी कमाई को ये अपने खरबपति मित्रों को बेचना चाह रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here