Image credit: ANI

देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के आगे स्वास्थ्य सेवाएं बौनी साबित हो रही हैं. उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 27357 नए मामले सामने आए हैं. इनमें से 5913 मामले सिर्फ राजधानी लखनऊ के हैं.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को चिंता जाहिर की है और वीडियो जारी कर सरकार को कुछ सुझाव भी दिए हैं. उन्होंने कहा कि आंकड़ों को छुपाने के बजाए सरकार सच्चाई को सामने लाए और समस्या का समाधान करे.

प्रियंका गांधी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कोरोना से स्थिति बहुत बिगड़ रही है. हर तरफ से खबरें आ रही हैं कि बेड, ऑक्सीजन और दवाईयों की कमी है. प्रदेश सरकार का धर्म है कि वह समस्या बढ़ाने और आंकड़ों को छुपाने की बजाय समस्या को सुलझाने की कोशिश करे और सच्चाई सामने लाए.

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि प्रदेश के 22 करोड़ लोगों में सिर्फ 85 लाख लोगों को वैक्सीन लगी है. उन्होंने कहा कि गरीब लोगों को वित्तीय सहायता मिलनी चाहिए. छोटे व्यापारियों और दुकानदारों, जिनका व्यवसाय फिर से बंद होने जा रहा है, उनके लिए खास तौर से कोई पैकेज ढूंढ़ा जाए.

प्रियंका गांधी ने कहा कि उप्र सरकार से मेरा आह्वान है कि ये आक्रामक होने के बजाय संवेदनशील होने का वक्त है. यूपी से बेड न मिलने, टेस्ट न होने व रिपोर्ट देर से आने, ऑक्सीजन की कमी जैसी दुखद खबरें सामने आ रही हैं. कृपया अपनी नीति व्यवस्थित और स्पष्ट करिए. स्थिति को क़ाबू में लाइए इससे पहले कि देर हो जाए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here