कोरोना महामारी की दूसरी लहर तेज होने के बाद देश और प्रदेश के अस्पताल, शमशान घाट, कब्रिस्तान और गंगा नदी के किनारों से जो तस्वीरें और वीडियोज सामने आए हैं उन्हें देखकर किसी की आंखें नम हो सकती हैं.ऐसे दृश्य आजाद भारत के इतिहास में शायद पहले कभी नहीं देखे गए होंगे.

उत्तर प्रदेश के बड़े शहरों में कोरोना का प्रकोप कुछ कम हुआ तो गांवों से कोरोना संक्रमण की खबरें आनी तेज हो गईं. ग्रामीण इलाकों में हालात ये हैं कि न तो वहां पर टेस्ट की उचित व्यवस्था है और न ही इलाज के संसाधन. इसी बीच प्रयागराज में गंगा नदी के किनारे से अनगिनत शवों के दफन होने की तस्वीरें सामने आ गई.

इस तस्वीरों से सरकार और प्रशासन की किरकिरी होनी शुरू हुई तो अब प्रयागराज जिला प्रशासन ने गंगा किनारे दफनाए गए शवों की कब्रों का निशान मिटाने का फैसला कर लिया.

बाकायदा नगर निगम की एक टीम वहां पर पहुंची और कब्रों पर उढ़ाई हुई पीनी और गेरूआ चादरों को खींचना शुरू कर दिया. इसके साथ ही कब्रों के आसपास लगी हुई लकड़ियों को हटाया जाने लगा. अब इस घटना का भी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.

वायरल वीडियो को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक बार फिर योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. प्रयागराज के वीडियो को ट्वीट करते हुए प्रियंका ने लिखा कि जीते जी ढंग से इलाज नहीं मिला. कितनों को सम्मान से अंतिम संस्कार नहीं मिला. सरकारी आंकड़ों में जगह नहीं मिली. अब कब्रों से रामनामी भी छीनी जा रही है.

उन्होंने कहा कि छवि चमकाने की चिंता में दुबली होती सरकार पाप करने पर उतारू है. ये कौन सा सफाई अभियान है? प्रियंका ने कहा कि ये अनादर है मृतक का, धर्म का, मानवता का.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here