उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 22,439 नए मामले सामने आए हैं. राजधानी लखनऊ सहित कई बड़े शहरों की हालत ये है कि अस्पतालों में न तो बेड मिल रहे हैं और न ही एंबुलेंस समय पर मिल पा रही है.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हालात सबसे ज्यादा खराब हैं. बीते कई दिनों से यहां रोजाना पांच हजार के आसपास नए मामले सामने आ रहे हैं. इसी बीच लखनऊ के भैसाकुंड श्मशान घाट के कई वीडियो वारयल हुए जिसके बाद सियासी बयाबाजियां तेज हो गईं.

पहले वीडियो में एकसाथ कई चिताएं जलती हुई दिखाई दे रही हैं, तो दूसरे वीडियो में श्मशान घाट के बाहर टीन की दीवार खड़ी की जा रही है.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने इसी वीडियो को ट्वीट कर भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कदम उठाइये. प्रियंका गांधी ने कहा कि उप्र की सरकार से एक निवेदन है कि अपना समय, संसाधन और ऊर्जा इस त्रासदी को छुपाने, दबाने में लगाना व्यर्थ है.

उन्होंने कहा कि महामारी को रोकने, लोगों की जान बचाने, संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए ठोस कदम उठाइए. यही वक्त की पुकार है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here