
उन्नाव की बहादुर बेटी की जिंदगी की जं’ग हारने की खबर सुनकर हर कोई बेहद दुखी है. बहादुर बिटिया ने कल देर रात दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में अंतिम सांस ली. इससे पहले उसने अपने भाई से कहा था कि मैं जीना चाहती हूं. उन्नाव में हुई इस अमान’वीय घटना के खिलाफ लोगों में काफी गुस्सा है.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज दो दिनी उत्तर प्रदेश दौरे पर लखनऊ पहुंची. आज उन्होंने अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए और पीड़िता के परिवार से मिलने सीधे उन्नाव रवाना हो गई. प्रियंका गांधी के उन्नाव आने की खबर से पुलिस प्रशासन में हड़कं’प मच गया.

इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार सवाल करते हुए कहा कि उन्नाव की पिछली घटना को ध्यान में रखते हुए सरकार ने पीड़ित परिवार को सुरक्षा क्यों नहीं दी? जिस पुलिस अधिकारी ने उसकी एफआईआर लिखने से मना किया उसपर क्या कोई कार्रवई हुई? यूपी में रोजाना महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है, सरकार उसे रोकने के लिए क्या कदम उठा रही है.
उन्होंने ये भी कहा कि मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि उन्नाव पीड़िता के परिवार को इस दुख की घड़ी में हिम्मत दे. इसके बाद उन्होंने लिखा कि ये हमसब की नाकामयाबी है कि हम उसे न्याय नहीं दे पाए. सामाजिक तौर पर हम सब दोषी हैं. लेकिन ये उत्तर प्रदेश की खोखली कानून व्यवस्था को भी दिखाता है.
मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि उन्नाव पीड़िता के परिवार को इस दुख की घड़ी में हिम्मत दे।
यह हम सबकी नाकामयाबी है कि हम उसे न्याय नहीं दे पाए। सामाजिक तौर पर हम सब दोषी हैं लेकिन ये उत्तर प्रदेश में खोखली हो चुकी कानून व्यवस्था को भी दिखाता है। pic.twitter.com/0wgbXg5MLG
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) December 7, 2019
Congress General Secretary Priyanka Gandhi Vadra leaves from Lucknow for Unnao. pic.twitter.com/yj310UmOGe
— ANI UP (@ANINewsUP) December 7, 2019