Image credit: @congress

कांग्रेस पार्टी की महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने आज प्रदेश के बिजनौर जिले में आयोजित किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी जी जो किसान आपके दरवाजे पर खड़ा है, जिसका अपमान आप कर रहे हैं, उसी का बेटा आपकी सुरक्षा के लिए सीमा पर तैनात है.

प्रियंका गांधी ने कहा कि मैं एक शहीद के परिवार की बेटी हूँ. शहादत बहुत बड़ी चीज़ होती है. शहादत को झेलने वाला, जो शहीद है वो नहीं बल्कि उसका परिवार होता है. एक शहीद का मज़ाक उड़ाने का अधिकार किसी को नहीं होता है. फिर चाहे वो मंत्री हो, इस देश का प्रधानमंत्री या कोई भी हो. जो अपने अधिकार के लिए शहीद हुआ है वो पाक होता है.

उन्होंने कहा कि मोदी जी पहचान ही नहीं पाए कि देशभक्त और देशद्रोही में फर्क क्या है. किसानों से बात करने के बजाय आपने संसद में खड़े होकर उनका मज़ाक उड़ाया, उन्हीं किसानों को आपने एक नया नाम दिया.

Image credit: @congress

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि हमारे किसान जो आपसे सिर्फ यह मांग करते हैं आप हमसे आकर बात कीजिए. आप दुनिया घूम लिए लेकिन कुछ किलोमीटर दूर किसानों से बात करने, उनकी सुनवाई करने नहीं जा पाए. इन्हीं के पूंजीपति मित्र सारी मीडिया चलाते हैं. इन्हीं के पूंजीपति मित्रों के द्वारा इनके चुनाव चलते हैं और इन्हीं के पूंजीपति मित्रों को पूरा देश सौंप दिया गया है.

प्रियंका ने कहा कि यह तीनों कानून किसानों के लिए नहीं बल्कि इनके पूंजीपति मित्रों के लिए बनाए गए हैं. देश देख रहा है कि इतने सालों में क्या हो रहा है और क्या नहीं. क्या आप किसी की भलाई जबरदस्ती करते हैं? क्या आपकी समझ इस देश के करोड़ों किसानों की समझ से ज्यादा है? क्या ये नहीं जानते कि इनकी भलाई के लिए क्या सही है और क्या नहीं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here