Image credit: @congress

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के दौरे पर हैं. वहां पर वो कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन में गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली में हुई ट्रैक्टर रैली के दौरान हुए उपद्रव में जान गवाने वाले रामपुर के किसान नवनीत सिंह के परिवार से मुलाकात करने पहुंची हैं.

आज नवनीत सिंह का अंतिम अरदास कार्यक्रम है. प्रियंका गांधी आज सुबह ही रामपुर के दौरे के लिए निकल पड़ीं. रास्ते में कांग्रेसियों ने जगह-जगह पर उनका स्वागत किया और उनके काफिले में शामिल होने लगे. रामपुर पहुंचते-पहुंचते प्रियंका का काफिला काफी लंबा हो गया था.

प्रियंका गांधी ने नवनीत सिंह के परिवार से मुलाकात की और कहा कि मैं और मेरी पार्टी आपके साथ हैं, आपके बेटे का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा.

Image credit: @congress

प्रियंका गांधी के रामपुर जाने के दौरान उनके काफिले की गई गाड़ियां आपस में टकरा गईं. हालांकि इस दौरान कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ और न कोई घायल हुआ. हादसा हापुड़ हाईवे पर गढ़मुक्तेश्वर के पास हुआ.

प्रियंका गांधी के काफिले में चल रही एक गाड़ी गर्म हो गई और उससे धुआं निकलने लगा. इस वजह से गाड़ी के ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दी और पीछे से आ रही गाड़ियां आपस में भिड़ गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here