Image credit: @INCUttarPradesh

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने आनंद भवन में अनाथ बच्चों के साथ वक्त बिताया और इसके बाद संगम में जाकर आस्था की डुबकी लगाई फिर इसके बाद मंदिर में पूजन भी किया.

प्रियंका गांधी आज सुबह 10 बजे दिल्ली से रवाना हुई और 11 बजे प्रयागराज के बमरौली हवाई अड्डे पर पहुंची. कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया. वहां से वो सीधे आनंद भवन पहुंची जहां पर उन्होंने अपने पूर्वजो को याद किया.

प्रियंका ने अपने परनाना पंडित जवाहर लाल नेहरू की स्मृतिका पर पुष्प अर्पित किए और पंडित मोतीलाल नेहरू व इंदिरा गांधी को भी याद किया.

Image credit: @INCUttarPradesh

उन्होंने स्वराज भवन ट्रस्ट के लोगों से मुलाकात की और अनाथालय में रहने वाले बच्चों के साथ कुछ समय बिताया. आनंद भवन में एक घंटे ठहरने के बाद वो सीधे संगम घाट की ओर निकल गईं.

संगम में पहुंचकर उन्होंने आस्था की डुबकी लगाई और मनकामेश्वर मंदिर में पूजन भी किया. प्रियंका ने नाव भी चलाई. प्रियंका गांधी का जगतगुरू स्वामी स्वरूपानंद महाराज से भी मुलाकात का कार्यक्रम है.

इसके बाद वो सीधे प्रयागराज एयरपोर्ट जाएंगी और वहां से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगी. प्रियंका इससे पहले रामपुर और सहारनपुर का दौरा कर चुकी हैं. उनकी बढ़ती सक्रियता ने यूपी के सियासी गलियारों में हलचल तेज कर दी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here