Image credit: @congress

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी इन दिनों उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं. उनके दौरे को यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारियों से जोड़कर देखा जा रहा है. शुक्रवार को प्रियंका गांधी लखनऊ के अमौसी हवाई अड्डे पहुंची जहां कांग्रेसियों ने उनका जोरदार स्वागत किया.

प्रियंका गांधी आज लखीमपुर खीरी पहुंची और उन्होंने ब्लाक प्रमुख चुनाव के दौरान बदसलूकी का शिकार हुई रीतू सिंह और अनीता यादव से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

प्रियंका ने कहा कि मैं यहां इसलिए आई हूं क्योंकि यहां महिलाओं के साथ अत्याचार हुआ है. ब्लाक प्रमुख चुनाव में नामांकन पत्र भरना उनका संवैधानिक अधिकार था जोकि छीना गया है. उनके साथ अभद्रता की गई और उनके कपड़े तक फाड़े गए.

Image credit: @priyankagandhi

उन्होंने कहा कि किसी ने इस अत्याचार को रोकने का प्रयास नहीं किया, जिस सीओ ने अपना फर्ज निभाया उसे ही निलंबित कर दिया गया. प्रशासन मौन बना हुआ है.

प्रियंका गांधी ने कहा कि यूपी में लोतंत्र की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं और प्रधानमंत्री बधाई दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि जहां-जहां उपद्रव हुआ है वहां चुनाव रद्द किए जाएं.

यूपी विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनने के सवाल पर प्रियंका गांधी ने कहा कि ये सब आगे देखा जाएगा, सभी बातें मैं कया अभी से ही बता दूं. प्रियंका ने कहा कि मैं यहां काम कर रही हूं और लगातार काम करती रहूंगी. जहां-जहां संकट और पीड़ा है मैं वहां जाऊंगी, हम एनके साथ खड़े होंगे और उनकी आवाज उठाएंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here