गांधी परिवार से एसपीजी सुरक्षा कवच वापस लिए जाने के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की सुरक्षा में चूक का बड़ा मामला सामने आया है. इस बात की जानकारी उनके दफ्तर की ओर से सीआरपीएफ को दी गई है और शिकायत भी की गई है. एसपीजी कवच हटने के बाद उनकी सुरक्षा सीआपीएफ संभाल रही है.

पीटीआई सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के लोधी स्टेट स्थित आवास पर एक कार से कुछ अज्ञात व्यक्ति बिना पूर्व जानकारी क प्रवेश कर गए. इतना ही नहीं उन्होंने प्रियंका गांधी से सेल्फी भी लेने को कहा. प्रियंका गांधी के ऑफिस से सीआरपीएफ में इस बात की शिकायत दर्ज कराई गई है. दिल्ली पुलिस के एडिशनल डीसीपी दीपक यादव ने बताया कि स्थानीय पुलिस स्टेशन में इस बात की कोई जानकारी नहीं दी गई है.

 

बता दें कि पिछले महीने गृहमंत्रालय की ओर से समीक्षा के बाद गांधी परिवार को मिली एसपीजी सुरक्षा वापस ले ली गई थी. सरकार के इस फैसले का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध भी किया था मगर सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ा. संसद में भी इस मुद्दे पर जमकर संग्राम मचा और सदन की कार्यवाही स्थगित तक करनी पड़ी थी.

कांग्रेस सहित कई विपक्षी पार्टियों ने भाजपा को लोकसभा में इसे लेकर घेरा था और बदले की राजनीति का आरोप लगाया था. वहीं, गृह मंत्री अमित शाह ने एसपीजी अमेंडमेंट बिल पर चर्चा के दौरान इस पर जवाब दिया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here