
पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर मामले सियासत गर्मा गई है. बुधवार शाम करगुआं खुर्द पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव ने पीड़ित परिवारीजनों से मिलकर सांत्वना दी. इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि ये एन’काउंटर नहीं सीधी ह’त्या है. कहा कि पुष्पेंद्र यादव को न्याय दिलाने के लिए वह खुद धरने परक बैठेंगे.
और इसके लिए पूरी सपा आंदोलन करेगी. उन्होंने कहा कि घटना की जांच हाईकोर्ट के जज से कराई जाए, क्योंकि यूपी पुलिस और यूपी सरकार से जनता का अब भरोसा उठ चुका है. सपा मुखिया अखिलेश यादव गुरुवार को झांसी में ही रहेंगे.

झांसी में रहकर वह रणनीति बनाने का काम करेंगे. इसके पहले इंस्पेक्टर पर कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठे पीएम मोदी के खिलाफ पर्चा दाखिल करने वाले तेजबहादुर यादव ने समेत 40 लोगों का पुलिस ने शांति’भंग में चालान कर जे’ल भेज दिया.
मंगलवार देर रात प्रसपा मुखिया शिवपाल सिंह यादव के बेट आदित्य यादव पीड़ित परिवार से मिलने के लिए पहुंचे थे, तब पीड़ित की पत्नी शिवांगी ने आदित्य यादव का हाथ पकड़कर कहा कि भैय्या न्याय दिला दो. इस पर आदित्य याव ने भरोसा दिलाते हुए कहा कि न्याय के लिए जिस रास्ते पर जाना होगा जाएंगे, लेकिन न्याय दिलाकर रहेंगे. उधर राज्यसभा सांसद चंद्रपाल यादव ने भी कार्रवाई की मांग की.