यूपी और पूर्वांचल की राजनीति में मंगलवार को बड़ा उलटफेर होने जा रहा है. पूर्वांचल और यूपी की राजनीति में खास पहचान रखने वाली प्रतापगढ़ सदर से तीन बार की सांसद राजकुमारी रत्ना सिंह भाजपा में शामिल होंगी. गौरतलब है कि रत्ना सिंह दो बार कांग्रेस के टिकट पर सांसद बन चुकी है.

उनके परिवार के नेहरु परिवार से भी घनिष्ठ संबंध रहे हैं. रत्ना सिंह योगी आदित्यनाथ की सभा में विशाल काफिले के साथ जनसभा में शामिल होने के लिए जा रही है, योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में वह भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर सकती है.

रत्ना सिंह का इस दौरान हजारों कार्यकर्ताओं ने सड़क किनारे स्वागत किया. रत्ना सिंह के बीजेपी में जाने के बाद प्रतापगढ़ की राजनीति में बड़े उलटफेर की संभावना है. रत्ना सिंह को कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी का खासमखास माना जाता रहा है. कुंडा से विधायक राजा भैय्या और राजकुमारी रत्ना सिंह के परिवार में आपस में नहीं बनती है.

अक्षय प्रताप सिंह ने सपा के टिकट पर रत्ना सिंह को हाल ही के लोकसभा चुनाव में शिकस्त दी थी. इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि 15 अक्टबूर को होने वाली जनसभा के दौरान रत्ना सिंह बीजेपी की सदस्य़ता को ग्रहण कर सकती है. पूर्वांचल की राजनीति में कांग्रेस को ये बड़ा झटका होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here