बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान भले ही अभी न हुआ हो मगर वहां की सभी सियासी पार्टियां इलेक्शन मोड में आ गई हैं. एक तरफ महागठबंधन और एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर मंथन चल रहा है तो दूसरी तरफ एक नेता ऐसी भी हैं जिनका स्टाइलिश लुक चर्चा का विषय बना हुआ है.

ये युवा नेत्री हमेशा ही ब्लैक ड्रेस में नजर आती है. मास्क, घड़ी से लेकर चप्पल तक ये ब्लैक ही पहनती हैं. इनकी खुद की एक राजनीतिक पार्टी है और ये खुद को बिहार के मुख्यमंत्री पद का दावेदार बताती हैं. इनकी चर्चा न केवल बिहार बल्कि पूरे देश में हो रही है. आइये आपसे हम इनका परिचय करवाते हैं.

इस युवा स्टाइलिश नेत्री का नाम है पुष्पम प्रिया चौधरी. प्रिया चौधरी बिहार में प्लुरल्स पार्टी की संस्थापिका हैं. इस विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी भी मैदान में है. प्रिया जेडीयू नेता और विधान परिषद के सदस्य रह चुके विनोद चौधरी की बेटी हैं.

वो मूलरूप से बिहार के दरभंगा की रहने वाली हैं. उन्होंने लंदन के मशहूर स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर डिग्री हासिल की है. अब वो बिहार चुनाव में हाथ आजमा रही हैं.

जब उनके काले ड्रेस को लेकर सवाल किया गया तो प्रिया ने कहा कि भारतीय संविधान में नेताओं का कोई ड्रेस कोड तो तय है नहीं. जिसकी जो मर्जी हो वो पहन सकता है. उन्होंने कहा कि नेता हमेशा सफेद पोशाक ही क्यों पहनते हैं?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here