सामान्य जानकारियां जितना भी हासिल कर लो कम ही लगता है. कई रोचक जानकारियों के बारे में जानकार हैरानी भी होती है. प्रतियोगी परीक्षाओं में भी यह रोचक जानकारियां काफी मदद करती हैं. इन्टरव्यू के दौरान किसी भी तरह के सवाल किए जा सकते हैं. ऐसे में इस तरह के सवालों के जवाब मालूम होना आपके लिए जरुरी हो जाता है.

सवाल: भारत की किस महिला ने सबसे पहले मिस वर्ल्ड का खिताब जीता?
जवाब: रीता फारिया.

सवाल: संसार का सबसे बड़ा मंदिर कहाँ स्थित है?
जवाब: कम्बोडिया में.

सवाल: देश में सबसे ज्यादा एटीएम किस बैंक के हैं?
जवाब: एसबीआई बैंक के.

सवाल: विश्व का सबसे पुराना लोकतंत्र कौन सा है?
जवाब: सैन मैरिनो.

सवाल: दुनिया का वह इकलौता इंसान जो 256 साल तक जीवित रहा?
जवाब: अमूमन एक इंसान 90 से 100 साल तक ही जीवित रह सकता है. या फिर कुछ साल आगे पीछे. लेकिन चीन के ली चिंग-युएएन 256 साल तक जीवित रहे थे. वे 1677 से लेकर 1933 तक जीवित रहे. ऐसा कहा जाता है कि वे चीनी दवाइयों के ज्ञाता थे और वे 200 साल की उम्र में भी पढ़ाने जाया करते थे. वैज्ञानिकों के लिए आज भी उनकी उम्र एक रहस्य की तरह है.

सवाल: शोरा किस देश की संसद को कहा जाता है?
जवाब: अफगानिस्तान.

सवाल: महाभारत के रचियता कौन हैं?
जवाब: महर्षि वेदव्यास.

सवाल: ओणम किस राज्य का प्रसिद्ध त्यौहार है?
जवाब: केरल, यह त्यौहार केरल में किसानों के लिए काफी अहम होता है. किसान यह त्यौहार अपनी अच्छी फसल होने व अच्छी उपज के लिए मनाते हैं. इस पर्व पर असुर राजा महाबली का आदर-सम्मान किया जाता है.

सवाल: दुनिया का सबसे बड़ा विमान कौन सा है?
जवाब: दुनिया का सबसे बड़ा विमान स्ट्रैटोलांच है. जिसका वजन 2.26 लाख किलो है. इस विमान के विंग स्पैन की लम्बाई 375 फीट है. पूरा विमान दो अलग-अलग केबिन में बंटा हुआ है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here