प्रतियोगी परीक्षाओं के दौरान सबसे ज्यादा सवाल जनरल नॉलेज के पूछे जाते हैं. जब नौकरी के लिए आप परीक्षाएं देते हैं तो उनमें आपके संबंधित विषय के अलावा जीके के सवाल जरूर आते हैं. माना जाता है कि जिसकी जनरल नॉलेज मजबूत होती है वो परीक्षा आसानी से पास कर लेता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे ही सवाल जो प्रतियोगी परीक्षाओं में लिखित या इंटरव्यू के दौरान पूछे जाते हैं.

सवालः विश्व हाथी दिवस कब मनाया जाता है?
जवाबः 12 अगस्त को

सवालः क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन सा है?
जवाबः राजस्थान

सवालः भारत में बहने वाली सबसे बड़ी नदी कौन सी है?
जवाबः गंगा नदी

सवालः भारत का सबसे ऊंचा बांध कौन सा है?
जवाबः भाखड़ा नागल बांध

सवालः महात्मा गांधी ने सबसे पहले चश्मा कब पहना था?
जवाबः 1890 ईसवी में

सवालः किस सब्जी को खाने से दांत सफेद हो जाते हैं?
जवाबः पपीता और पालक की सब्जी

सवालः सबसे ज्यादा मोमो किस देश में पाए जाते हैं?
जवाबः नेपाल देश के लोग

सवालः कैलेंडर का आविष्कार किसने किया था?
जवाबः विक्रमादित्य ने

सवालः किस ग्रह पर सबसे ज्यादा तारा है?
जवाबः सौरमंडल पर

सवालः हाथी का वजन कितना किलोग्राम होता है?
जवाबः 50 हजार किलोग्राम

सवालः मुंबई के ताज होटल के मालिक कौन है?
जवाबः जमशेद जी टाटा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here