यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा से ज्यादा साक्षात्कार राउंड का डर होता है. आईएएस इंटरव्यू के दौरान पूछे जाने वाले सवालों को लेकर उम्मीदवारों में चिंता का माहौल देखा जा सकता है. अक्सर आईएएस इंटरव्यू में आईक्यू टेस्ट करने के लिए सवालों को घुमा कर पूछा जाता है. जिस कारण प्रतियोगी भटक जाता है.

यूपीएससी समेत सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नालेज से संबंधित प्रश्न जरुर पूछे जाते हैं. इसकी तैयारी को लेकर उम्मीदवार ज्यादातर अर्थव्यवस्था, सामाजिक व्यवस्था, राजनीति शास्त्र, इतिहास और विज्ञान जैसे विषयों में पर ज्यादा फोकस करते हैं. हालांकि आईएएस इंटरव्यू में हमारे आसपास की चीजों या घटनाओं से जुड़े ज्यादा प्रश्न पूछे जाते हैं. यहां पर हम कुछ ऐसे ही सवालों के बारे में बताएंगे जो अक्सर इंटरव्यू के दौरान पूछे जाते हैं.

सवालः ऐसी कौन सी चीज है जो खाने के लिए ली जाती है लेकिन उसे खाया नहीं जाता है?
जवाबः प्लेट खाने के लिए ली जाती है लेकिन खाई नहीं जाती है.

सवालः नागपंचमी का उल्टा क्या है?
जवाबः नागपंचमी का उल्टा है कि नाग मुझे पंच नहीं कर सकता.

सवालः आप नाश्ते में क्या नहीं खा सकते हैं?
जवाबः आप नाश्ते में रवात का खाना नहीं खा सकते हैं.

सवालः 1919 में क्या खत्म हुआ था?
जवाबः 1919 में 1918 खत्म हुआ था.

सवालः क्या हम seven को even नंबर बना सकते हैं?
जवाबः हां ‘s’ अक्षर को हटाने से वो even नंबर बन जाएगा.

सवालः HERE और THERE में क्या फर्क है?
जवाबः अक्षर T का फर्क है बस.

सवालः अगर आप एक लाल पत्थर को नीचे समुद्र में फेंकते हैं तो क्या होगा?
जवाबः वो लाल पत्थर गीला होकर पानी में डूब जाएगा.

सवालः आप एक हाथी को एक हाथ से कैसे उठा सकते हैं?
जवाबः हाथी के पास हाथ नहीं होते हैं.

सवालः बंगाल की खाड़ी किस स्टेट में है?
जवाबः बंगाल की खाड़ी लिक्विड स्टेट में है.

सवालः जेम्स बांड बिना पैराशूट के विमान से कूद गया फिर भी जिंदा है कैसे?
जवाबः क्योंकि विमान उस वक्त मार्ग पर था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here