भारत में हर साल लाखों की संख्या में युवा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं मगर बहुत कम ऐसे छात्र होते हैं जो इन परीक्षाओं में सफलता हासिल कर पाते हैं. आईएएस और आईपीएस बनने के लिए होने वाली यूपीएससी परीक्षा तीन चरणों में होती है.

पहले दो चरण लिखित और अंतिम चरण इंटरव्यू होता है. इंटरव्यू के दौरान खुब घुमावदार सवाल पूछे जाते हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे ही सवालों के बारे में जो इंटरव्यू में पूछे जाते हैं.

सवालः अगर मैं आपकी बहन के साथ भाग जाऊं तो आप क्या करेंगे?

जवाबः सर, मेरी बहन के लिए आपसे अच्छा कोई और वर नहीं हो सकता.

सवालः आप सुबह उठें और आपको पता चले कि आप प्रेग्नेंट हैं तो आप क्या करेंगे? जवाबः

मैं बहुत खुश होऊंगी और सबसे पहले जाकर अपने पति को ये खबर सुनाऊंगी.

सवालः एक बिल्ली के तीन बच्चे हैं उनके नाम जनवरी, फरवरी और मार्च हैं. तो बिल्ली का क्या नाम होगा?

जवाबः सवाल में ही जवाब है, बिल्ली का नाम क्या है.

सवालः एक आदमी बिना नींद के 8 दिन कैसे रह सकता है?

जवाबः क्योंकि आदमी रात में सोता है ऐसे में उसे दिन में सोने की कोई आवश्यकता नहीं है.

सवालः मोर एक ऐसा पक्षी है जो अंडे नहीं देता., तो मोर के बहच्चे कैसे पैदा होते है?

जवाबः क्योंकि मोरनी अंडे देती है मोर नहीं.

सवालः क्या आप बुधवार, शुक्रवार और रविवार का नाम लिए बिना तीन लगातार पड़ने वाले दिनों के नाम ले सकते हैं? जवाबः कल, आज और कल

सवालः अगर 1 कंपनी और 3 भीड़, तो 4 और 5 का क्या होगा?

जवाबः 9, क्योंकि 4 और 5 हमेशा से 9 ही होता है.

सवालः बे आफ बंगाल किस स्टेट में है? जवाबः लिक्विड स्टेट में

सवालः आप एक कच्चे अंडे को ठोस सतह पर कैसे छोडेंगे कि ये क्रैक ना हो?

जवाबः ठोस सतह अंडे से तो टूटने से रही, आप कैसे भी छोड़ लें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here