सामान्य जानकारियां को जितना भी हासिल कर लो कम ही लगता है. कई रोचक जानकारियों के बारे में जानकार हैरानी भी होती है. प्रतियोगी परीक्षाओं में यह रोचक जानकारियां काफी मदद करती हैं. इन्टरव्यू के दौरान किसी भी तरह के सवाल किए जा सकते हैं. ऐसे में इस तरह के सवालों के जवाब मालूम होना आपके लिए जरुरी हो जाता है.

सवालः किस देश में एक भी आर्मी सेना नहीं है?
जवाबः इजराइल देश

सवालः विश्व की सबसे प्राचीन भाषा कौन सी है?
जवाबः संस्कृत

सवालः भारत में सबसे अधिक वन किस राज्य में है?
जवाबः मध्यप्रदेश राज्य में

सवालः किस जानवर की जीभ काली होती है?
जवाबः जिराफ की

सवालः LPG गैस में मुख्य घटक क्या है?
जवाबः ब्यूटेन

सवालः खट्टा शहद किन जंगलों में पाया जाता है?
जवाबः अफ्रीका

सवालः प्रथम पंचवर्षीय योजना कब शुरु की गई थी?
जवाबः 1951 में

सवालः आजाद हिंद फौज की स्थापना कहां हुई थी?
जवाबः सिंगापुर में

सवालः किस देश में पत्नी का जन्मदिन भूल जाने पर सजा दी जा सकती है?
जवाबः समोआ में

सवालः मानव शरीर में कितनी पेशियां होती है?
जवाबः 639

सवालः लाल रक्त कणिका का जीवनकालव कितना होता है?
जवाबः 120 दिन

सवालः मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि का क्या नाम है?
जवाबः यकृत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here