`AZ वाले सवालों को लेकर चिंता रहती है. इन्टरव्यू पैनल अभ्यर्थी के मानसिक क्षमता और सामान्य ज्ञान को परखने के लिए कई तरह के सवाल पूछते हैं. कुछ ऐसे ही सवाल यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं.

सवाल: एक मेज पर प्लेट में दो सेब हैं और उसे खाने वाले तीन आदमी हैं तो कैसे खाएंगे?
जवाब: एक मेज पर और दो सेब प्लेट में हैं यानि कुल तीन सेब हुए. तीनों आदमी एक-एक सेब खा लेंगे.

सवाल: कौन सी चीज है जो गर्म करने से जैम जाती है?
जवाब: अंडा.

सवाल: किस जानवर की उंगलियों के निशान इंसानों की तरह होते हैं?
जवाब: कोआला.

सवाल: विश्व में सबसे अधिक सोना उत्पादन करने वाला देश कौन सा है?
जवाब: दक्षिण अफ्रीका.

सवाल: स्वेज नाहर मध्यसागर को किससे जोड़ती है?
जवाब: लाल सागर.

सवाल: किसान दिवस कब मनाया जाता है?
जवाब: 23 दिसंबर.

सवाल: दुनिया का सबसे बड़ा महल कौन सा है?
जवाब: बेटिकन सिटी(इटली में पोप का महल)

सवाल: भारत में सबसे लंबा पुल कहां बना हैं?
जवाब: भूपेन हजारिका सेतु या ढोल-सदिय सेतु भारत का सबसे लम्बा पुल है. यह 9.15 किलोमीटर लम्बा पुल है. यह लोहित नदी को पार करता है, जो ब्रह्मपुत्र नदी की एक मुख्य उपनदी है.

सवाल: चांद पर खेला जाने वाला पहला खेल कौन सा था?
जवाब: 1971 में 6 फरवरी को अपोलो-14 ने चांद की सतह को छुआ था. इस मिशन पर गए अन्तरिक्षयात्री एलेन शेफर्ड गोल्फर थे और वो इस मिशन पर अपने साथ गोल्फ स्टिक और गोल्फ की गेंदे भी लेकर गए थे.

सवाल: भारत में वो जगह जहां सबसे ज्यादा बारिश होती है?
जवाब: मौसिनराम व चेरापूंजी. मौसिनराम भारत के मेघालय राज्य के पूर्वी खासी हिल्स जिले में स्थित एक बस्ती है. यह राजधानी शिलांग से करीब 60.9 किमी दूर स्थित है. यह भारत का सर्वाधिक वर्षा वाला क्षेत्र है.

सवाल: शतरंज में प्यादा कभी एक घर चलता है कभी दो ऐसा क्यों होता है?
जवाब: उसकी स्थिति ऐसी होती है इस वजह से, प्यादा शुरुआत में दो घर चल सकता है और उसके बाद वो एक घर चलेगा, लेकिन खिलाड़ी पर निर्भर करता है कि उसे शुरुआत में कितने घर चलाता है.

सवाल: क्या होगा अगर प्लेन में मोबाइल फोन फ्लाइट मोड में ना रखा जाए?
जवाब: यदि कोई यात्री फ्लाइट में सफ़र करते वक्त अपना मोबाइल फ्लाइट मोड पर नहीं रखता है, तो रडार और कंट्रोल रूम के साथ संपर्क करने में पायलट को दिक्कत आ सकती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here