प्रतियोगी परीक्षाओं के दौरान सबसे ज्यादा सवाल जनरल नॉलेज के पूछे जाते हैं. जब नौकरी के लिए आप परीक्षाएं देते हैं तो उनमें आपके संबंधित विषय के अलावा जीके के सवाल जरूर आते हैं. माना जाता है कि जिसकी जनरल नॉलेज मजबूत होती है वो परीक्षा आसानी से पास कर लेता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे ही सवाल जो प्रतियोगी परीक्षाओं में लिखित या इंटरव्यू के दौरान पूछे जाते हैं.
सवालः भारत की प्रथम नदी घाटी परियोजना कौन सी थी?
जवाबः दामोदर घाटी परियोजना
सवालः दुनिया का सबसे बड़ा मंदिर किस देश में स्थित है?
जवाबः कंबोडिया के अंकोर में दुनिया का सबसे बड़ा मंदिर स्थित है.
सवालः ऐसा कौन सा सागर है जहां कोई डूब नहीं सकता?
जवाबः मृत सागर
सवालः सबसे चालाक पक्षी किसे कहा जाता है?
जवाबः कौआ
सवालः केला सबसे अधिक किस देश में खाया जाता है?
जवाबः अफ्रीका के युगांडा में सबसे अधिक केला खाया जाता है. यहां पर हर साल प्रति व्यक्ति औसतन 225 किलोग्राम केला खाया जाता है.
सवालः वो क्या है जो लड़की का नाम भी होता है और श्रंगार भी?
जवाबः पायल
सवालः वो कौन सी चीज है जो खरीदते समय हरी ओर इस्तेमाल करने पर लाल हो जाती है?
जवाबः मेंहदी
सवालः दुनिया का सबसे पहला सोने का होटल कहां पर मौजूद है?
जवाबः वियतनाम की राजधानी हनोई में दुनिया का सबसे पहला सोने का होटल मौजूद है.
सवालः सौरमंडल के सबसे बड़े ज्वालामुखी का क्या नाम है?
जवाबः ओलम्पस मोन्स
सवालः विश्व की सबसे बड़ी खारे पानी की झील कौन सी है?
जवाबः केस्पियन सागर
सवालः विश्व की सबसे बड़ी ताज़े पानी की झील कौन सी है?
जवाबः लेक सुपीरियर
सवालः विश्व की सबसे गहरी झील कौन सी है?
जवाबः बैकाल झील
सवालः विश्व की सबसे बड़ी कृत्रिम झील कौन सी है?
जवाबः वोल्गा झील
सवालः गरीबों का सेब किस फल को कहा जाता है?
जवाबः बेर
सवालः भारत का सबसे बड़ा जिला कौन सा है?
जवाबः गुजरात राज्य का कच्छ जिला भारत का सबसे बड़ा जिला है.
सवालः सास-बहू मंदिर कहां पर स्थित है?
जवाबः मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में.
सवालः दुनिया की सबसे खूबसूरत वृद्ध महिला का क्या नाम है और वो कितने वर्ष की है?
जवाबः दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला का नाम क्रिस्टी ब्रिंकले हैं. इनकी उम्र 67 साल है.
सवालः विश्व हाथी दिवस कब मनाया जाता है?
जवाबः 12 अगस्त को
सवालः क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन सा है?
जवाबः राजस्थान
सवालः भारत में बहने वाली सबसे बड़ी नदी कौन सी है?
जवाबः गंगा नदी
सवालः भारत का सबसे ऊंचा बांध कौन सा है?
जवाबः भाखड़ा नागल बांध
सवालः भारत का सबसे अधिक शहरों वाला राज्य कौन सा है?
जवाबः उत्तर प्रदेश
सवालः भारत का सबसे बड़ा बंदरगाह कहां है?
जवाबः मुंबई
सवालः चाय उत्पादन में भारत का कौन सा स्थान है?
जवाबः दूसरा
सवालः क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे छोटा जिला कौन सा है?
जवाबः गोवा
सवालः भारत की सबसे बड़ी झील कौन सी है?
जवाबः चिल्का झील
सवालः विश्व हाथी दिवस कब मनाया जाता है?
जवाबः 12 अगस्त को
सवालः क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन सा है?
जवाबः राजस्थान
सवालः भारत में बहने वाली सबसे बड़ी नदी कौन सी है?
जवाबः गंगा नदी
सवालः भारत का सबसे ऊंचा बांध कौन सा है?
जवाबः भाखड़ा नागल बांध
सवालः कंपनियों के चिप्स पर लाइन क्यों बनी होती है?
जवाबः ताकि उसमें डाले गए मसाले उन लाइनों में रूक जाएं, इससे चिप्स ज्यादा क्रंची भी लगती है.