जनरल नॉलेज ज्ञान का एक ऐसा सागर है. जिसे चाहे जितना जान लो लगता कम ही है. कई रोचक जानकारियों के बारे में जानकार हैरानी भी होती है. बचपन से ही हम सामान्य जानकारियों पर ध्यान देना शुरू कर देते हैं. पर कई बार हम बेहद सरल दिखने वाले सवालों पर अटक जाते हैं. कुछ ऐसे ही सवाल हम आपके सामने लेकर आए हैं.

सवाल: खाने के अलावा आंवला का प्रयोग और किस लिए किया जाता है?
जवाब: ब्यूटी प्रोडक्ट के लिए.

सवाल: झरने में जब जल उंचाई से गिरता है तो उसके तापमान में क्या होता है?
जवाब: बढ़ जाता है

सवाल: उंगलियां चटकाने पर आवाज क्यों आती है?
जवाब: उंगलियों के जोड़, घुटने व कोहनी के जोड़ में एक ख़ास तरह का तरल पदार्थ होता है. जिसे सायनोवियल फ़्लुएड कहा जाता है. यह तरल पदार्थ एक प्रकार से ग्रीस की तरह काम करता है. गैस जैसे कार्बन डाईऑक्साइड जब नहीं जगह बनाती है, तो इससे वहां बुलबुले बन जाते हैं, जब हम हड्डी चटकाते हैं तो वहां बुलबुले फूट जाते हैं. उंगलियां चटकाने से इसी कारण आवाज आती है.

सवाल: ‘ससुराल’ को अंग्रेजी में क्या कहते हैं?
जवाब: ससुराल को अंग्रेजी में In law’s house(इन लॉज हाउस) कहते हैं.

सवाल: दुनिया में सबसे ज्यादा पीने लायक पानी किस देश के पास है?
जवाब: ब्राजील के पास सबसे ज्यादा पीने लायक पानी मौजूद है.

सवाल: व्हाट्सएप किस वर्ष लांच हुआ था?
जवाब: 2009

सवाल: ऐसा कौन सा ग्रह जो आलू की तरह दिखता है?
जवाब: हाउमिया ग्रह आलू की तरह दिखता है, जोकि एक माइनर ग्रह है.

सवाल: चांद पर खेला जाने वाला पहला खेल कौन सा था?
जवाब: 1971 में 6 फरवरी को अपोलो-14 ने चांद की सतह को छुआ था. इस मिशन पर गए अन्तरिक्षयात्री एलेन शेफर्ड गोल्फर थे और वो इस मिशन पर अपने साथ गोल्फ स्टिक और गोल्फ की गेंदे भी लेकर गए थे.

सवाल: चांद से पृथ्वी कैसी दिखाई देती है?
जवाब: पृथ्वी चांद की तुलना में तेजी से घूम रही है. इस वजह से ज्यादातर महासागर और महाद्वीप नीले दिखाई देते हैं. कुछ संभावित रोशनी पृथ्वी पर दिखाई देती है. चांद का अपना कोई वातावरण नहीं है. ऐसे में दिन में तारे भी देख पाएंगे.

सवाल: नील नदी के किनारे कौन सी सभ्यता का विकास हुआ था?
जवाब: नील नदी के किनारे मिश्र सभ्यता का विकास हुआ था.

सवाल: विश्व का एक ऐसा देश जहां एक भी खेत नहीं है?
जवाब: सिंगापुर. ऐसा देश है जहां एक भी खेत नहीं हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here