देश के कई युवाओं का सपना होता है कि वो आईएएस, आईपीएस एग्जाम उत्तीर्ण कर देश सेवा करें. लेकिन यूपीएससी की ये परीक्षा पास करना बेहद कठिन काम होता है. जिस वजह से इस परीक्षा को बहुत ही कम लोग पास कर पाते हैं.

इस परीक्षा का इंटव्यू बेहद कठिन होता है इस दौरान इस तरह के उलझे हुए प्रश्नो का सामना करना पड़ता है जिसके बारे में प्रतिभागी ने शायद ही कभी सोचा हो. सवालों के इस संग्रह में आप भी इन सवालों को देख सकते है.

सवालः एक मेज पर एक प्लेट में 2 केले रखे हैं लेकिन खाने वाले 3 लोग हैं तो ऐसे में बिना काटे कैसे खाएंगे?
जवाबः एक प्लेट में और एक टेबल पर तीन केले रखे हुए हैं. सवाल में ही जवाब छिपा हुआ है.

सवालः अगर आपकी गर्लफ्रेंड कहे नौकरी छोड़ दो तभी तुमसे शादी करुंगी तो आप ऐसे में क्या करेंगे?
जवाबः इस सवाल को एक यूपीएससी कैंडीडेट से पूछा गहया तो उसने जवाब दिया कि मैं अपने गर्लफ्रेंड से बात करके उसे समझाने की कोशिश करुंगा.

अगर वो इसके बाद भी नहीं मानती है तो मैं गर्लफ्रेंड को ही छोड़ दूंगा. लड़के का जवाब सही नहीं था क्योंकि ये सवाल औरतों के प्रति मानसिकता परखने के लिए पूछा गया था. जैसे हमारे समाज में वर्किंग महिलाएं की नौकरी छुड़वा देते हैं या दबाव बनाते हैं.

सवालः अगर आपको एक दिन का प्रधानमंत्री बना दिया जाए तो आप ऐसे में क्या करेंगे?
जवाबः ये सवाल एक IAS कैंडीडेट से पूछा गया था तो उसने जवाब दिया था कि हमारे देश की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है इसलिए सबसे पहले बेरोजगारों के लिए नौकरी के मौके उपलब्ध कराउंगा.

हमारे देश में ऐसे बहुत से युवा हैं दो उच्च शिक्षा लेने के बावजूद बेरोजगार घूम रहे हैं. दूसरा शिक्षा के अधिकार को विभिन्न स्कालरशिप कार्यक्रमों के जरिए बढ़ावा दूंगा. खासकर लड़कियों के लिए जिससे उनके माता-पिता उनको स्कूल भेज सकें.

सवालः राजेश अपने आगे बैठी हुई महिला को बताता है कि वो मेरी पत्नी के पति की मां की बेटी हैं. तो उस महिला का राजेश से क्या संबंध है?
जवाबः बहन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here