भारत के अधिकतर युवाओं का सपना संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा को पास करने का होता है जिसके लिए युवा कड़ी मेहनत भी करते हैं. हर साल लाखों की संख्या में युवा IAS बनने के लिए आवेदन करते हैं. लेकिन उनमें से काफी कम लोग ही इस परीक्षा को पास कर पाते हैं ऐसा इसलिए क्योंकि इस परीक्षा को पास करने के लिए अपना पूरा समय तैयारी में लगाना पडता है ये बाकी परीक्षाओं के मुकाबले इस परीक्षा रो कठिन माना जाता है.

इस परीक्षा को पास करने के लिए प्रतियोगी को तीन चरणों से होकर गुजरना पड़ता है. अक्सर देखा गया है कि दो चरणों को परीक्षार्थी आसानी से पास कर लेता है. जबकि साक्षात्कार के समय वो फेल हो जाता है. इस दौरान उसको ऐसे प्रश्नों से जूझना पड़ता है जिससे इंसान का दिमाग घूम जाता है. ऐसे में इंसान को बहुत सोच समझकर ही जवाब देना होता है.

सवालः भारत में सबसे पहले आधार कार्ड किस व्यक्ति का बना था?
जवाबः रंजना सोनावले

सवालः भारत में ऐसा कौन सा रेलवे स्टेशन है जिसका आधा हिस्सा महाराष्ट्र और आधा गुजरात में हैं?
जवाबः नवापुर

सवालः एक साल में कितने मिनट होते हैं?
जवाबःएक साल में 525600 मिनट होते हैं.

सवालः भारत के राजचिन्ह में प्रयुक्त होने वाले शब्द सत्यमेव जयते किस उपनिषद से ली गई है?
जवाबः मुंडक उपनिषद

सवालः चांद पर दूसरा कदम किसने रखा?
जवाबः नील आर्मस्ट्रांग ने पहला और दूसरा दोनों ही कदम रखा था.

सवालः ऐसा कौन सा ग्रह है जिस पर सबसे ज्यादा चांद पाया जाता है?
जवाबः सौरमंडल में सबसे ज्यादा चंद्रमा वाला ग्रह बृहस्पति यानि जुपिटर है जिस पर साल 2009 में कुल 63 चंद्रमा खोजे गए थे. भविष्य में और बी चंद्रमा की खोज की जाने की संभावना है.सवालः दुनिया की सबसे लंबी घास कौन सी है?

सवालः दुनिया की सबसे लंबी घास कौन सी है?

जवाबः बांस

सवालः वो क्या चीज है जो पानी में गिरने पर भी गीली नहीं होती है?
जवाबः परछाई

सवालः बे आफ बंगाल किसी स्टेट होता है?
जवाबः लिक्विड स्टेट में

सवालः wifi से भी तेज नेटवर्किंग टेक्नोलाजी क्या है?
जवाबः wifi से भी तेज नेटवर्किंग टेक्नोलाजी लाइ-फाइ है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here