देश के लाखों युवाओं का सपना यूपीएससी की परीक्षा को पास करने के बाद अफसर बनने का होता है, ऐसे में बहुत से युवा यूपीएससी द्वारा आयोजित प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा में तो लिखित परीक्षा पास कर लेते हैं लेकिन कई बार उनके रास्ते में रुकावट के रुप में यूपीएससी के इंटरव्यू में पूछे गए सवाल बन जाते हैं.

कई बार तो ये सवाल इतने आसान होते हैं लेकिन पूढे जाने के तरीके से अभ्यर्थी कंफ्यूज हो जाता है और वो अधिकारी बनने की रेस से बाहर हो जाता है. आज हम आपके सामने कुछ ऐसे ही प्रश्नों का जखीरा लेकर आएं हैं जिसको पढ़ने के साथ आप समझ सकते हैं कि किस तरह के सवाल इंटरव्यू के दौरान पूछे जाते हैं.

सवालः यदि आप नीले समुद्र में एक लाल पत्थर डालते हैं तो क्या होगा?
जवाबः पत्थर गीला होगा और डूब जाएगा.

सवालः एक आदमी 1935 में पैदा हुआ और 1935 में ही मर गया लेकिन मरते समय उसकी उम्र 70 साल कैसे थी?
जवाबः आदमी 1935 में पैदा हुआ जिस हास्पिटल के कमरे में उसकी मौत हुई उसका नंबर 1935 था. यानि 19 वीं मंजिल पर 35 नंबर रुम था और उस समय उसकी उम्र 70 साल थी.

सवालः बे आफ बंगाल किस स्टेट में हैं?
जवाबः लिक्विड स्टेट में

सवालः वो क्या है जो बाहर फ्री में मिलता है और हास्पिटल में पैसों से?
जवाबः आक्सीजन

सवालः यदि आपके एक हाथ में तीन सेब और चार संतरे हैं और दूसरे हाथ में चार सेब और तीन संतरें हैं तो आपके पास क्या होगा?
जवाबः बहुत लंबे हाथ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here