देश के कई युवाओं का सपना होता है कि वो आईएएस, आईपीएस एग्जाम उत्तीर्ण कर देश सेवा करें. लेकिन यूपीएससी की ये परीक्षा पास करना बेहद कठिन काम होता है. जिस वजह से इस परीक्षा को बहुत ही कम लोग पास कर पाते हैं.

इस परीक्षा का इंटव्यू बेहद कठिन होता है इस दौरान इस तरह के उलझे हुए प्रश्नो का सामना करना पड़ता है जिसके बारे में प्रतिभागी ने शायद ही कभी सोचा हो. सवालों के इस संग्रह में आप भी इन सवालों को देख सकते है.

सवालः पृ्थ्वी का सबसे भीतर वाला भाग क्रोड किसका बना होता है?
जवाबः लोहा और निकिल

सवालः बाणभट्ट किस सम्राट के राजदरबारी कवि थे?
जवाबः सम्राट हर्षवर्धन

सवालः सचिन तेंदुलकर ने जनवरी 2011 में टेस्ट क्रिकेट में 91 वां शतक किस देश के खिलाफ बनाया था?
जवाबः दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ

सवालः ऐसा कौन सा जानवर है जो अपने मुंह से पानी नहीं पीता है?
जवाबः मेंढ़क

सवालः विश्व का सबसे महंगा जानवर कौन सा है?
जवाबः रेस का घोड़ा

सवालः इंसान के दिमाग में कितने प्रतिशत पानी पाया जाता है?
जवाबः 77 प्रतिशत से लेकर 78 प्रतिशत तक पानी पाया जाता है.

सवालः वो कौन सा जीव है जो अपने वजन से 50 गुना ज्यादा वजन उठा सकता है?
सवालः चींटी

सवालः मेंढ़क बिना सांस लिए पानी में कितनी देर रह सकता है?
जवाबः 4 से 7 घंटे जीवित रह सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here