प्रतियोगी परीक्षाओं के दौरान सबसे ज्यादा सवाल जनरल नॉलेज के पूछे जाते हैं. जब नौकरी के लिए आप परीक्षाएं देते हैं तो उनमें आपके संबंधित विषय के अलावा जीके के सवाल जरूर आते हैं. माना जाता है कि जिसकी जनरल नॉलेज मजबूत होती है वो परीक्षा आसानी से पास कर लेता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे ही सवाल जो प्रतियोगी परीक्षाओं में लिखित या इंटरव्यू के दौरान पूछे जाते हैं.

सवालः भारत के किस शहर को गुलाबी शहर कहा जाता है?
जवाबः जयपुर

सवालः मध्य-रात्रि के सूर्य का देश किसे कहा जाता है?
जवाबः नार्वे

सवालः दवा बनाने के लिए कौन सा अम्ल काम में आता है?
जवाबः बेन्जोइक अम्ल

सवालः स्वेज नहर की लंबाई कितनी है?
जवाबः 168 किलोमीटर

सवालः पृ्थ्वी एक घंटे में कितने देशांतर घूम जाती है?
जवाबः 15 डिग्री

सवालः विश्व का एकमात्र तैरता डाकघर भारत की किस झील में स्थित है?
जवाबः डल झील में

सवालः दुनिया का सबसे महंगा होटल भारत के किस राज्य में है?
जवाबः राजस्थान

सवालः भारतीय संविधान में कितने प्रकार के आपातकाल का प्रबंध है?
जवाबः 3 प्रकार

सवालः सामान्य रुप से राज्यपाल का कार्यकाल कितने साल को होता है?
जवाबः 5 वर्ष

सवालः भूदान आंदोलन किसने प्रारंभ किया था?
जवाबः विनोबा भावे ने

सवालः बिहार राज्य की राजधानी कौन सी है?
जवाबः पटना

सवालः किस देश में एक भी ट्रैफिक सिग्नल नहीं है?
जवाबः भूटान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here