यूपीएससी का सिलेबस काफी बड़ा होता है और इसके इंटरव्यू में कहीं से भी कोई सवाल पूछ लिया जाता है इस बात को तो आप लोग भली-भांति जानते ही होंगे. यूपीएससी परीक्षा दुनिया के सबसे कठिन एग्जाम में से एक है. इसके लिए उम्मीदवार कई सालों तक मेहनत करते हैं और फिर एग्जाम देते हैं. अगर आप भी यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं तो आप इस तरह के प्रश्नों को जरुर देख सकते हैं.

सवालः हार्नबिल फेस्टिवल कौन से देश में मनाया जाता है?
जवाबः हार्नबिल फेस्टिवल नागालैंड का सांस्कृतिक उत्सव है जो लोक नृत्यों, पारंपरिक संगीत, स्थानीय व्यंजनों, हस्तशिल्प, कला कार्यशालाओें से समद्ध और विविध नागा जातीयता को प्रर्दशित करता है.

IMAGE CREDIT-SOCIAL MEDIA

सवालः भारत का पहला मिशन चंद्रयान कब लांच हुआ था?
जवाबः भारत ने अपना पहला चंद्रमा जाने वाला अंतरिक्ष यान चंद्रयान 22 अक्टूबर 2008 को लांच किया था गौरतलब है कि 312 वें दिन इसका कनेक्शन टूट गया था.

सवालः उर्दू को काव्य भाषा बनाने वाले पहले कवि कौन थे?
जवाबः उर्दू को काव्य भाषा बनाने वाले पहले कविल अमीर खुसरो थे उनका जन्म उत्तरप्रदेश के कासगंज जिले के पटियाली में हुआ था.

सवालः किस वैद्य ने भगवान राम को लक्ष्मण के प्राण बचाने के लिए संजीवनी बूटी के बारे में बताया था?
जवाबः सुषेण

सवालः सूर्य के बाद कौन सा तारा पृथ्वी के सबसे पास है?
जवाबः सूर्य पृथ्वी से लगभग 150 मिलियन किलोमीटर दूर है और अल्फा सेंचुरी पृथ्वी से लगभग 4.367 प्रकाश साल दूर है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here