यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा से ज्यादा साक्षात्कार राउंड का डर होता है. आईएएस इंटरव्यू के दौरान पूछे जाने वाले सवालों को लेकर उम्मीदवारों में चिंता का माहौल देखा जा सकता है. अक्सर आईएएस इंटरव्यू में आईक्यू टेस्ट करने के लिए सवालों को घुमा कर पूछा जाता है. जिसके प्रतियोगी भटक जाता है.

यूपीएससी समेत सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नालेज से संबंधित प्रश्न जरुर पूछे जाते हैं. इसकी तैयारी को लेकर उम्मीदवार ज्यादातर अर्थव्यवस्था, सामाजिक व्यवस्था, राजनीति शास्त्र, इतिहास और विज्ञान जैसे विषयों में पर ज्यादा फोकस करते हैं. हालांकि आईएएस इंटरव्यू में हमारे आसपास की चीजों या घटनाओं से जुड़े ज्यादा प्रश्न पूछे जाते हैं. यहां पर हम कुछ ऐसे ही सवालों के बारे में बताएंगे जो अक्सर इंटरव्यू के दौरान पूछे जाते हैं.

सवालः एक आदमी ने एक महिला से कहाः आपके भाई का एकमात्र पुत्र मेरी पत्नी का भाई है? महिला का उस आदमी की पत्नी से क्या रिश्ता है?
जवाबः महिला उस आदमी की पत्नी से बुआ-भतीजी का संबंध रखती है.

सवालः सूर्य की किरणों में कितने प्रकार के रंग होते हैं?
जवाबः 7 रंग

सवालः ऐसी कौन सी चीज है जिसकी कोई परछाई नहीं होती है?
जवाबः सड़क की परछाई

सवालः किस ग्रह पर सबसे ज्यादा चांद है?
जवाबः सौरमंडल में सबसे ज्यादा चंद्रमा वाला ग्रह बृहस्पति यानी जुपिटर है. इस ग्रह में 2009 में कुल 63 चंद्रमा खोजे गए थे. भविष्य में और भी चंद्रमा की खोज की जा सकती है.

सवालः ताजमहल का निर्माण मुमताज के मरने से पहले हुआ था या बाद में?
जवाबः मुमताज महलल का निधन बुरहानपुर में 17 जून 1631 को बेटी गौहारा बेगम को जन्म देते हुए वक्त हुआ था. उसके बाद मुमताज महल की याद में शाहजहां ने ताजमहल बनवाया जो 1634 में पूरा हुआ.

सवालः 2 बेटे और 2 पिता फिल्म देखने गए उनके पास 3 टिकट हैं फिर भी सबने फिल्म देख ली कैसे?
जवाबः वो तीन लोग थे जिसमें दादा, पोता और बेटा शामिल थे. इसलिए तीनों ने 3 टिकट पर फिल्म देख ली.

सवालः ऐसा कौन सा जीव है जो हाथ लगाते ही मर जाता है?
जवाबः टिटोनी पक्षी

सवालः अगर आप डीएम हैं और आपको पता चले कि दो ट्रेनें आपस में भिड़ गई हैं तो आप क्या करेंगे?
जवाबः सबसे पहले पता लगाएंगे कि कौन सी गाड़ी से टक्कर हुई है मालगाड़ी या सवारी गाड़ी. उसके बाद एक्शन लिया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here