देश के कई युवाओं का सपना होता है कि वो आईएएस, आईपीएस एग्जाम उत्तीर्ण कर देश सेवा करें. लेकिन यूपीएससी की ये परीक्षा पास करना बेहद कठिन काम होता है. जिस वजह से इस परीक्षा को बहुत ही कम लोग पास कर पाते हैं.

इस परीक्षा का इंटव्यू बेहद कठिन होता है इस दौरान इस तरह के उलझे हुए प्रश्नो का सामना करना पड़ता है जिसके बारे में प्रतिभागी ने शायद ही कभी सोचा हो. सवालों के इस संग्रह में आप भी इन सवालों को देख सकते है.

सवालः एक बुजुर्ग व्यक्ति की ओर इशारा करते हुए कुणाल ने कहा उसका पुत्र मेरे पूत्र का चाचा है उसका पुत्र मेरे पुत्र का चाचा है, बुजुर्ग व्यक्ति कुणाल से किस प्रकार संबंध रखता है?
जवाबः बुजुर्ग का पुत्र मतलब मेरे पुत्र का चाचा मतलब बाई. बुजुर्ग कुणाल का पिता है.

सवालः किस देश के लोग कुत्ते का दूध पीते हैं?
जवाबः इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के अनुसार मोनो देश के लोग कुत्ते का दूध पीते हैं. मोनो देश मूलरुप से अमेरिका के लोग हैं.हालांकि कुत्ते का दूध पीना गलत माना जाता है.

सवालः एक महिला को देख अमित ने कहा वो मेरी पत्नी के पति की बहन है उस महिला का अमित से क्या संबंध है?
जवाबः बहन

सवालः क्या ऐसी कोई जगह है जहां दिन और रात एक समय होते हुए देखे जा सकें?
जवाबः पृथ्वी के झुकाव के कारण आर्कटिक सर्कल के स्थानों में ऐसा संभव है. जैसे अलास्का, उत्तरी नार्वे और आइसलैंड में यहां दिन रात एक साथ दिखाई देते हैं. इसका वीडियो यूट्यूब पर मौजूद है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here