IMAGE CREDIT-SOCIAL MEDIA

देश के कई युवाओं का सपना होता है कि वो आईएएस, आईपीएस एग्जाम उत्तीर्ण कर देश सेवा करें. लेकिन यूपीएससी की ये परीक्षा पास करना बेहद कठिन काम होता है. जिस वजह से इस परीक्षा को बहुत ही कम लोग पास कर पाते हैं. इस परीक्षा का इंटव्यू बेहद कठिन होता है इस दौरान इस तरह के उलझे हुए प्रश्नो का सामना करना पड़ता है जिसके बारे में प्रतिभागी ने शायद ही कभी सोचा हो. सवालों के इस संग्रह में आप भी इन सवालों को देख सकते है.

सवाल: सम्राट अशोक कहां के उत्तराधिकारी थे?
जवाब: बिन्दुसार. सम्राट अशोक मौर्य साम्राज्य के तीसरे शासक थे, जिन्होंने अपने दादा चन्द्रगुप्त की तरह शासन किया. लेकिन उनके शासन का तरीका मौर्य वंश के पहले के शासकों से बिल्कुल अलग थे.

सवाल: सिन्धु घाटी सभ्यता का बंदरगाह कहां पर था?
जवाब: लोथल. लोथल प्राचीन सिन्धु घाटी सभ्यता के सबसे दक्षिण शहरों में से एक था. यह आधुनिक राज्य गुजरात के भाल क्षेत्र में स्थित है.

सवालः 8 को 8 बार लिखने से उत्तर 1 हजार आएगा, बताओ कैसे?
जवाबः 888+88+8+8+8=1000

सवालः काली मौत किसे कहा जाता है?
जवाबः प्लेग नामक बीमारी को, यूरोप के इतिहास का एक अध्याय है जिसमें 7.5 से 20 करोड़ लोगों की मौत हो गई थी. इसकी शुरुआत 1346 से 1353 में हुई. करीब 10 साल के भीतर इस बीमारी ने करोड़ों लोगों को लील लिया था.

सवालः ऐसी कौन सी चीज है जिसकी परछाई नहीं होती है?
जवाबः सड़क

सवालः एक लड़़के को देख औरत बोली उसकी मां मेरी मां की अकेली बेटी है दोनों कका रिश्ता क्या हुआ?
जवाबः मां और बेटा

सवालः ऐसा कौन सा जीव  है जो छूने पर करंट मारता है?
जवाबः ELECTRIC EEL मछली

सवालः क्या किसी आदमी के लिए ये संभव है कि वो अपनी विधवा पत्नी की बहन से शादी कर सके?
जवाबः नहीं, क्योंकि वो आदमी मर चुका है.

सवालः एक मिट्टी की मुर्गी दीवार पर बैठी है तो बताओ वो अंडा कहां देगी?
जवाबः मिट्टी की मुर्गी अंडा नहीं दे सकती है.

सवालः मनुष्य के शरीर में कौन सा अंग है जो जन्म के बाद आता है और मौत से पहले चला जाता है?
जवाबः दांत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here