भारतीय प्रशासनिक सेवा हमारे देश की सिविल सेवाओं में सबसे प्रतिष्ठित सेवाओं में से एक मानी जाती है. जो भी उम्मीदवार आईएएस आफिसर बनने का सपना देखते हैं उनको यूपीएससी द्वारा आयोजित सिविल परीक्षा को पास करना होता है. जो कि हमारे देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है.

ये परीक्षा तीन चरणों में पूरी होती है. प्री, मेंस और इंटरव्यू के बाद जो अभ्यर्थी चयनित होता है वो अधिकारी बनता है और समाजसेवा करता है.

सवालः फेविकोल उस बाटल में क्यों नहीं चिपकता जिसमें वो भरा होता है?
जवाबः फेवीकोल हवा के संपर्क में आने पर ही चिपकता है इसलिए वो बोतल में नहीं चिपकता है.

सवालः शरीर का ऐसा कौन सा अंग है जो हर दो महीने में बदलता रहता है?
जवाबः आईब्रो

सवालः विश्व की सबसे लंबी घास कौन सी है?
जवाबः बांस

सवालः एक आदमी 12 किमी. उत्तर की ओर, फिर 15 किमी पूर्व की ओर, फिर 19 किमी पश्चिम की ओर, फिर 15 किमी दक्षिण की ओर चलता है तो वो आदमी अपने प्रारंभिक बिंदु से कितनी दूर पर हैृ?
जवाबः 5 किमी.

सवालः ऐसी कौन सी चीज है जो हमेशा गिरती पड़ती रहती है पर वो कभी टूटती नहीं है?
जवाबः बारिश

सवालः लड़की के शरीर की कौन सी चीज हम खा सकते हैं?
जवाबः लेडी फिंगर जिसे हिंदी में भिंडी बोलते हैं जिसे हम खा सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here