image credit-social media

नोएडा में फिल्म सिटी को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और महाराष्ट्र के सीएम उद्धव टाकरे के बीच बयानबाजी का स्तर तेज होता हुआ दिखाई दे रहा है, गौरतलब है कि यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ आज महाराष्ट्र दौरे पर हैं. और वो इस दौरान यहां पर फिल्म सिटी के लिए इन्वेस्टर्स के साथ एक बैठक करने वाले हैं.

महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे की ओर से इस बैठक को लेकर एतराज जताया गया है. उन्होंने कहा कि कंपटीशन होना अच्छी बात है लेकिन चिल्लाकर, धमकाकर कोई यहां के उद्योगों को ले जाना चाहेगा तो मैं ये नहीं होने दूंगा. इंडियन मर्चेंट आफ चेंबर्स आफ कामर्स में बात करते हुए सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र आज भी उद्योगपतियों की पहली पसंद बना हुआ है. सरकार की कोशिश रहती है कि कि राज्य में आने वाले हर उद्योग को हर तरह की सुविधा दी जाए.

उन्होंने कहा कि राज्य का कोई भी उद्योग बाहर नहीं जाएगा. बल्कि अन्य राज्यों के उद्योगपति भी महाराष्ट्र में उद्योग लाने के वास्ते आएंगे. बकौल ठाकरे अपने यहां उद्योगों को बढ़ावा देना अच्छी बात है लेकिन धमकाकर किसी को भी यहां से कोई भी उद्योग नहीं ले जाने दिया जाएगा.

फिल्म सिटी को लेकर चल रहे विवाद पर बात करते हुए शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि मैंने देखा है कि योगी जी मुंबई के किसी 5 सितारा होटल में अक्षय कुमार के साथ बैठे हैं.नो मुझे लगता है अक्षय जी आम की टोकरी लेकर उन्हें देने गए होंगे. जहां तक नोएडा में फिल्म सिटी का सवाल है तो सीएम योगी पहले ये बताए कि अभी जो फिल्म सिटी नोएडा में मौजूद है उसका क्या हाल है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here