बजाज ग्रुप के चेयरमैन राहुल बजाज ने मोदी सरकार के दिग्गज मंत्रियों के सामने अपने दिल की बात कही. जिस वक्त वह अपनी बात कह रहे थे उस समय गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और रेलवे व वाणिज्य मंत्री पियूष गोयल मौजूद थे. यह अवसर मुंबई में द इकॉनोमिक टाइम्स के अवार्ड समारोह का था.

राहुल बजाज ने कहा, ‘कोई बोलेगा नहीं, कोई बोलेगा नहीं इंडस्ट्रियलिस्ट फ्रेंड, मैं ये बात खुलेआम कहूंगा. एक माहौल पैदा करना होगा, यूपीए में तो हम किसी को भी गा’ली दे सकते थे. आप अच्छा काम कर रहे हैं. उसके बाद भी हम आपको क्रिटिसाइज़ ओपेनेली करें, कॉन्फिडेंस नहीं है कि आप एप्रिसिएट करेंगे.’

राहुल बजाज के इस बयान के बाद अमित शाह ने कहा कि अगर वह कह रहे हैं कि कोई ख़ास तरह का माहौल बन गया है तो किसी को डरने की जरूरत नहीं है. हमें मिलकर इस माहौल को बदलने की कोशिश करनी होगी.

शाह ने कहा न कोई डराना चाहता है न कुछ ऐसा करा है जिसके खिलाफ कोई बोले तो सरकार को चिंता है. यह सरकार पारदर्शी ढंग से चली है.

वहीं राहुल बजाज का यह बयान ऐसे समय आया है जब एक दिन पहले ही पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा था कि कारोबारी मुझसे कहते हैं कि वे सरकारी एजेंसियों द्वारा उ’त्पीड़न के खौफ में जी रहे हैं.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here