कांग्रेस नेता राहुल गांधी पुडुचेरी दौरे पर गए, जहां उन्होंने मछुआरों और किसानों से बातचीत की और केंद्र सरकार पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने एक राजकीय महिला महाविद्यालय की छात्राओं के साथ भी बातचीत की. इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें दिख रहा है कि ऑटोग्राफ लेते वक्त एक लड़की रोने लगी, जिसके बाद राहुल गांधी ने लड़की को गले लगा लिया.

पुडुचेरी में राहुल गांधी छात्र-छात्राओं से संवाद करने पहुंचे थे. इस दौरान एक लड़की उनका ऑटोग्राफ लेने आई. जैसे ही राहुल ने लड़की को ऑटोग्राफ दिया तो वह भावुक हो गयी. इस पर राहुल गांधी ने लड़की से हाथ मिलाया.

लड़की रोने लगी तो राहुल ने उसे गले लगा लिया और शांत किया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि 1991 में अपने पिता राजीव गांधी की हत्या से काफी दुख हुआ था, लेकिन इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के प्रति उनके मन में कोई नफरत या गुस्सा नहीं है, उन्होंने उन लोगों को माफ़ कर दिया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Congress (@incindia)

एक छात्र ने सवाल किया कि लिट्टे ने आपके पिता की जान ले ली थी, इन लोगों के बारे में आपकी क्या भावनाएं? इसके जवाब में राहुल ने कहा कि हिंसा आपसे कुछ छीन नहीं सकती.

उन्होंने कहा कि मुझसे किसी के प्रति गुस्सा या नफरत नहीं है. निश्चित रूप से मैंने अपने पिता को खो दिया और वह मेरे लिए बहुत मुश्किल समय था. कहा कि यह किसी के दिल से अलग कर देने जैसा था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here