Image credit: @congress

कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार से दो दिनों के राजस्थान दौरे पर हैं. आज उन्होंने हनुमानगढ़ के पीलीबंगा में किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की कोशिश है कि खेती किसी एक के हाथ में जाने न पाए.

राहुल गांधी ने कहा कि पहला कृषि कानून कहता है कि कोई भी बड़ा व्यवसायी देश में कहीं भी किसी भी किसान से जितना चाहे अनाज खरीद सकता है. तब मंडी की क्या जरूरत है? इसलिए पहला कानून मंडी को खत्म करने का कानून है.

उन्होंने कहा कि दूसरा कानून कहता है कि कोई भी उद्योगपति जितना चाहे सब्जी, अनाज, फल कितने भी समय के लिए स्टोर करके रख सकता है. मतलब ये व्यक्ति दाम को नियंत्रित कर पाएगा. जैसे ही ये दूसरा कानून लागू होगा हिंदुस्तान में अरबपति लोगों द्वारा जमाखोरी शुरू हो जाएगी.

Image credit: @congress

कांग्रेस नेता ने कहा कि पहला कृषि क़ानून मंडी को मारने का, दूसरा क़ानून जमाखोरी शुरू करने का और तीसरा क़ानून किसान के अदालत में जाने के हक़ को खत्म करने का है. जिस दिन ये क़ानून लागू हो गए ये जो धंधा 40% लोगों का है ये पूरा धंधा 2 लोगों के हाथ में चला जाएगा.

राहुल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की कोशिश रही है कि खेती के व्यवसाय को हम कभी किसी एक व्यक्ति के हाथ में न जाने दें. यह हमारा लक्ष्य रहा है कि यह धन्धा हिंदुस्तान के 40% लोगों का धन्धा ही रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here