कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी इन दिनों लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साध रहे हैं. आएदिन वो किसी न किसी मुद्दे पर वीडियो जारी सरकार के कामकाज और फैसलों पर सवाल उठा रहे हैं.

राहुल गांधी ने मंगलवार को बड़ा बयान देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकारी कंपनी बेचो मुहिम चला रहे हैं. खुद की बनाई आर्थिक बेहाली के लिए देश की संपत्ति को थोड़ा-थोड़ा करके बेचा जा रहा है. उन्होंने कहा कि जनता के भविष्य और भरोसे को ताक पर रखकर एलआईसी को बेचना मोदी सरकार का एक और शर्मनाक प्रयास है.

राहुल गांधी इससे पहले भी अर्थव्यवस्था, चीन से लेकर चल रहे तनाव, बेरोजगारी, महंगाई आदि विषयों पर गंभीर सवाल उठाते रहे हैं. बता दें कि मोदी सरकार ने भारतीय जीवन बीमा निगम में अपनी 25 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने जा रही है. सरकार जल्द ही एलआईसी का आईपीओ लाने जा रही है.

ये आईपीओ भारत का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ बन सकता है. एलआईसी की हिस्सेदारी बेचने के लिए सरकार की ओर से एलआईसी एक्ट 1956 में बदलाव भी किया जाना है. कैबिनेट मंजूरी मिलने के बाद एलआईसी एक्ट में संशोधन के प्रस्ताव को सरकार संसद में पेश करेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here