प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम मन की बात को मिले डिस्लाइक को लेकर विपक्षी दल अब चुटकियां ले रहे हैं. माना जा रहा है कि डिस्लाइक मिलने के पीछे युवाओं और छात्रों की नाराजगी बड़ी वजह थी. हालांकि भाजपा ने अपने यूट्यूब चैनल में बदलाव करते हुए लाइक और डिस्लाइक की संख्या को दिखाना बंद कर दिया है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिना नाम लिए भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि वो डिस्लाइक और कमेंट बंद कर सकते हैं आपकी आवाज नहीं. हम आपकी बात दुनिया के सामने रखते रहेंगे. बता दें कि राहुल गांधी बेरोजगारी, अर्थव्यवस्था, पड़ोसी देशों से सीमा विवाद और कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर लगातार अपनी बात रख रहे हैं.

कांग्रेस प्रवक्ता मोदी सरकार को युवा विरोधी बता रहे हैं. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि सरकार नौकरियों के विज्ञापन निकालकर युवाओं से मोटी फीस ले लेती है और परीक्षा कराने में टालमटोल करती रहती है.

उन्होंने कहा कि जिन पदों के लिए परीक्षा हो चुकी है उनका परिणाम जल्दी जारी नहीं किया जाता, जिनके रिजल्ट आ जाते हैं उनकी नियुक्तियां नहीं की जाती.

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों की वजह से करोड़ों लोग अपनी नौकरियां गवां चुके हैं. असंगठित सेक्टर पूरी तरह से बर्बाद हो गया है. देश की जीडीपी माइनस में चली गई है, सरकार के पास कोई नीति है ही नहीं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here