भारत और चीन के बीच लद्दाख में बीते कई महीनों से तनाव की स्थिती बनी हुई है. दोनों देशों के बीच कई दौर की राजनीतिक और सैन्य स्तर पर बातचीत के बाद भी तनाव कम होता नहीं दिख रहा है. इसी तनानती के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार पीएम मोदी को ही निशाने पर ले रहे हैं.

रविवार को राहुल गांधी ने एक बार फिर चीन के विषय को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार तरीके से निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सभी को भारतीय सेना की क्षमता और शौर्य पर विश्वास है सिवाए प्रधानमंत्री के जिनकी कायरता ने ही चीन को हमारी जमीन लेने दी. जिनका झूठ सुनिश्चित करेगा कि वो चीन के पास ही रहेगी.

इससे पहले 14 अगस्त को राहुल गांधी ने कहा था कि भारत सरकार लद्दाख़ में चीनी इरादों का सामना करने से डर रही है. ज़मीनी हक़ीक़त संकेत दे रही है कि चीन तैयारी कर रहा है और मोर्चा साधे है. प्रधानमंत्री के व्यक्तिगत साहस की कमी और मीडिया की चुप्पी की भारत को बहुत भारी क़ीमत चुकानी होगी.

बता दें कि राहुल गांधी चीन विवाद, अर्थव्यवस्था, कोरोना महामारी, बेरोजगारी आदि विषयों पर सीधे प्रधानमंत्री से ही सवाल करते रहते हैं. लॉकडाउन के बाद से वो लगातार किसी न किसी मुद्दे पर वीडियो संदेश जारी कर रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here