केरल के वायनाड से सांसद और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी केरल के दौरे पर हैं. अपने दौरे के दौरान वो केरल के बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दौरा कर पीड़ितों से मुलाकात कर रहे हैं. मीडिया से बातचीत करते हुए राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशा‘ना साधा.

उन्होंने कहा कि भारत की सबसे बड़ी ताकत उसकी अर्थव्यवस्था थी, जिसे आज मोदी सरकार ने बर्बाद कर दिया है. राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश की जनता को इसे बात का जवाब देना ही होगा कि आखिर उनके राज में ऐसा कैसे हुआ.

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने भारतीय अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर देश में बड़े पैमाने पर बेरोजगारी को बढ़ावा दिया है? इस मुद्दे पर पीएम मोदी को सभी से चर्चा करने की जरूरत है.

राहुल गांधी ने कहा कि देश की सबसे बड़ी ताकत आज बर्बादी की कगार पर पहुंच गई है. नौकरियां जा रही हैं, जीडीपी गिर रही है, लोग परेशान हो रहे हैं और सरकार गलत आंकड़े पेश वाहवाही लूट रही है.

बता दें कि वर्तमान समय में देश की अर्थव्यवस्था खराब दौर से गुजर रही है. आईएसएच मार्किट इंडिया के मासिक सर्वेक्षण में सामने आया है कि सितंबर में मांग सुस्त होने के कारण पीएमआई सूचकांक गिरकर 48.7 अंक पर आ गया. इससे पिछले महीने अगस्त में पीएमआई 52.4 अंक था. यह सर्वेक्षण सेवा क्षेत्र की कंपनियों के बीच किया जाता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here