Image credit: @congress

कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज पुडुचेरी के दौरे पर हैं. राहुल बुधवार सुबह पुडुचेरी पहुंचे और उन्होंने सबसे पहले मछुआरा समुदाय से बातचीत की. इसके बाद उनका एक कॉलेज में छात्रों से साथ बातचीत और फिर सार्वजनिक बैठक का कार्यक्रम है.

राहुल गांधी ने मछुआरा समुदाय से बातचीत करते हुए उन्हें समुद्र का किसान बता डाला. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों के खिलाफ 3 कृषि बिल पास किए हैं जिससे किसान काफी परेशान हो रहे हैं. सभी जानते हैं कि किसान देश की रीढ़ हैं. अब आप सोच रहे होंगे मैं आपसे ये बाते क्यों कर रहा हूं? क्योंकि मैं आपको समुद्र का किसान मानता हूं.

कांग्रेस नेता ने कहा कि अगर 3-4 बड़ी कंपनियां देश को चलाएंगी तो हमारा भविष्य क्या होगा. यह आप लोगों को समझना जरूरी है कि इस देश में रोज़गार छोटे और मध्यम उद्योगों, किसानों, ट्रेडर्स उपलब्ध कराते हैं. यह देश की रीड की हड्डी है.

Image credit: @congress

उन्होंने कहा कि अब छोटे और मध्यम उद्योगों, किसानों पर होलसेल अटैक हो रहा है. 3 नए कृषि क़ानून बने हैं जो भारत के कृषि क्षेत्र को नष्ट कर देंगे और इसे 3-4 व्यापारियों के हाथ में दे देंगे. हम इन क़ानूनों के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं, मैं व्यक्तिगत रूप से इन क़ानूनों के खिलाफ लड़ रहा हूं.

राहुल गांधी ने कहा कि सरकार ने सबसे अमीर लोगों का 10 लाख करोड़ रुपए का कर्ज माफ किया है. कोविड के दौरान, भारत में सबसे अमीरों को उपहार के रूप में डेढ़ लाख करोड़ रुपये दिए गए थे, लेकिन जब घर जा रहे मजदूरों ने रेल/बस का टिकट मांगा, तो उन्हें एक रुपए नहीं दिया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here