Image credit- Twitter

महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा का बिगुल बज चुका है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दलों के नेता अपने अपने प्रत्याशियों के समर्थन में रैलियां कर रहे हैं. बीजेपी की ओर से पीएम मोदी और अमित शाह तो कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी स्टार प्रचारक के तौर पर प्रचार कर रहे हैं.

रविवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के लातूर में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर जमकर निशा‘ना साधा. राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी और अमित शाह देश के लोगों को प्रमुख मुद्दों से भटकाने का काम कर रहे हैं.

Image credit- Twitter

उन्होंने कहा कि देश का अन्नदाता मुश्किलों भरे दौर से गुजर रहा है. किसानों की आवाज सुनने वाला कोई नहीं है. देश का युवा भी रोगार की कमी से जूझ रहा है. राहुल गांधी ने मीडिया को भी नहीं बख्शा, मीडिया को कटघरे में खड़ा करते हुए उन्होंने कहा कि किसानों, नौजवानों के मुद्दे पर मीडिया भी खामोश है.

राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी का काम ही है मुद्दों से भटकाना. उन्होंने कहा कि जब देश का युवा रोजगार का सवाल करता है तो पीएम कहते हैं कि चांद पर देखो. पीएम 370 की बात करते हैं, चांद की बात करते हैं मगर देश की प्रमुख समस्याओं पर वो कुछ नहीं कहते.

Image credit- Twitter

राहुल ने कहा कि मोदी सरकार ने देश के 15 अमीर घरानों का 5.5 लाख करोड़ रूपये कर कर्ज माफ कर दिया है. उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि नोटबंदी और जीएसटी का मकसद गरीबों की जेब से पैसे निकालकर अमीरों को देना था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here