कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार को निशाने पर लिए हुए हैं. वो आए दिन किसी न किसी मामले पर वीडियो जारी कर सरकार को घेरते रहते हैं. आज उन्होंने जीएसटी को लेकर एक और नया वीडियो जारी किया है.

राहुल गांधी ने कहा कि देश की जीडीपी में ऐतिहासिक गिरावट का एक और बड़ा कारण है मोदी सरकार का गब्बर सिंह टैक्स मतलब जीएसटी. उन्होंने कहा कि इससे बहुत कुछ बर्बाद हुआ है जैसे- लाखों छोटे व्यापार, करोड़ों नौकरियां और युवाओं का भविष्य, राज्यों की आर्थिक स्थिती, राहुल ने कहा कि जीएसटी मतलब आर्थिक सर्वनाश.

वीडियो में राहुल गांधी ने कहा कि जीएसटी यूपीए सरकार का आइडिया था. एक टैक्स, कम से कम टैक्स, साधारण और सरल टैक्स, लेकिन इस टैक्स की शुरूआत एनडीए शासनकाल में हुई जो यूपीए से बिल्कुल अलग है. उन्होंने कहा कि चार अलग अलग स्लैब को समझना बहुत मुश्किल है. छोटे कारोबारी इसे भर ही नहीं सकते.

राहुल गांधी ने कहा कि एनडीए की जीएसटी से भरत की अर्थव्यवस्था तीन साल में ही गहरे संकट में फंस गई. राज्यों को जीएसटी का मुआवजा देने के लिए केंद्र सरकार के पास पैसा ही नहीं है.

उन्होंने कहा कि ये जीएसटी बिल्कुल फेल है, ये एक आक्रमण है हिंदस्तान के गरीबों के खिलाफ. उन्होंने कहा कि हमें इस आक्रमण को पहचानना पड़ेगा और मिलकर इसके खिलाफ लड़ना पड़ेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here