कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मोदी सरकार पर लगातार निशाना साधते रहते हैं. बात पड़ोसी देशों से रिश्तों को लेकर हो या देश की अर्थव्यवस्था की, महंगाई को लेकर हो या आम जनता से जुड़े मुद्दों की, वो लगातार इन मुद्दों पर वीडियो जारी कर रहे हैं.

इसी कड़े में सोमवार को उन्होंने देश की अर्थव्यवस्था को लेकर एक वीडियो जारी किया. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा कि जो आर्थिक त्रासदी देश झेल रहा है उस दुर्भाग्यपूर्ण सच्चाई की आज पुष्टि हो जाएगी.

राहुल ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था 40 वर्षों में पहली बार भारी मंदी में है. असत्ययाग्रही इसका दोष ईश्वर को दे रहे हैं, सच जानने के लिए मेरा वीडियो देखें. राहुल गांधी ने वीडियो में कहा कि बीजेपी की सरकार ने असंगठित अर्थव्यवस्था पर आक्रमण किया है.

उन्होंने कहा कि जब साल 2008 में पूरी दुनिया में जबरदस्त आर्थिक तूफान आया और अमेरिका, जापान, चीन, यूरोप जैसे देशों में बैंक गिर रहे थे, कंपनियां बंद हो रही थी, मगर हिंदुस्तान में इसका ज्यादा असर नहीं हुआ.

उन्होंने कहा कि साल 2008 में यूपीए की सरकार थी, मैं प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के पास गया और उनसे कहा कि पूरी दुनिया को आर्थिक नुकसान हो रहा है मगर भारत इससे अछूता है तो मनमोहन सिंह ने कहा कि राहुल अगर देश की अर्थव्यवस्था को समझना चाहते हो तो तुम्हें ये समझना होगा कि हिंदुस्तान में दो तरह की अर्थव्यवस्था है, एक संगठित और दूसरी असंगठित.

राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 6 सालों से इस देश के असंगठित क्षेत्र को बर्बाद किया जा रहा है जिसके तीन बड़े उदाहरण नोटबंदी, गलत जीएसटी और लॉकडाउन है. राहुल गांधी ने कहा कि इन तीनों का मकसद भारत के असंगठित क्षेत्र को बर्बाद करना था.

उन्होंने कहा कि अगर असंगठित सेक्टर बर्बाद हो गया तो हिंदुस्तान रोजगार पैदा नहीं कर पाएगा. अंत में राहुल गांधी ने कहा कि आपको ठगा जा रहा है और आपको गुलाम बनाने की कोशिश की जा रही है, हमें इस आक्रमण को पहचानना पड़ेगा. पूरे देश को मिलकर इसके खिलाफ लड़ना पड़ेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here