Image credit: @congress

तमिलनाडु में विधानसभा चुनावों का एलान होने के बाद वहां की सियासत में हलचल तेज हो गई है. चुनाव आयोग ने कल एलान किया था कि तमिलनाडु की 234 विधानसभा सीटों के लिए 6 अप्रैल को मतदान होगा और 2 मई को चुनाव नतीजे आएंगे.

चुनाव की तारीखों का एलान होने के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को तूतूकुड़ी पहुंचे. इस दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने भाजपा और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा.

राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार संवैधानिक संस्थाओं को बर्बाद कर रही है. इसी के चलते लोगों का भरोसा अब संसद और न्यायपालिका से उठ रहा है.

Image credit: @congress

कांग्रेस नेता ने कहा कि जब संस्थानों के बीच संतुलन बिगड़ता है तो राष्ट्र अशांत होता है. दुख है कि भारत में लोकतंत्र मर रहा है. उन्होंने कहा कि पिछले 6 सालों में हमारे सभी संस्थानों को व्यवस्थित तरीके से निशाना बनाया जा रहा है. आरएसएस ने हमारे देश के संस्थागत संतुलन को बिगाड़कर बर्बाद कर दिया है.

राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार सीबीआई और ईडी का बेजा इस्तेमाल कर रही है, भाजपा जानती है कि मैं भ्रष्टाचारी नहीं हूं इसलिए वो मुझसे डरती है. उन्होंने कहा कि हम सबको मिलकर इससे मुकाबला करने की जरूरत है. राहुल गांधी ने वीओसी कॉलेज में चिदंबरनार की मूर्ति पर माल्यापर्ण भी किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here