पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे ने 9 और 10 नवंबर के लिए जिन त्यौहार ट्रेनों की शुरुआत की थी उनको रद्द कर दिया है. इसके साथ हा डिब्रूगढ़-लालगढ़-रेलसेवा का मार्ग परिवर्तन किया गया है. ये रेल सेवाएं रद्द होने से दिवाली पर घर आने के लिए ट्रेन का रिजर्वेशन कराने वाले लोगों के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

अब उन्हें घर आने के लिए दूसरे साधन की तलाश करनी होगी. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुनील बेनीवाल के अनुसार किसान आंदोलन के कारण रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. आंदोलन के कारण रेलवे को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है फिलहाल 9 और 10 नवंबर की ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है इसके साथ ही एक ट्रेन का मार्ग बदल दिया गया है.

इन ट्रेनों को रद्द किया गया हैः

01. 02422 जम्मूतवी-अजमेर प्रतिदिन – 09.11.20 को
02. 02421 अजमेर-जम्मूतवी प्रतिदिन – 10.11.20 को
03. 04888 बाड़मेर-ऋषिकेश प्रतिदिन – 09.11.20 को
04. 04887 ऋषिकेश-बाड़मेर प्रतिदिन – 10.11.20 को
05. 02471 श्रीगंगानगर-दिल्ली प्रतिदिन- 10.11.20 को
06. 02472 दिल्ली-श्रीगंगानगर प्रतिदिन- 10.11.20 को
07. 04519 दिल्ली-बठिण्डा प्रतिदिन – 10.11.20 को
08. 04520 बठिण्डा-दिल्ली प्रतिदिन – 10.11.20 को
09. 09613 अजमेर-अमृतसर द्वि साप्ताहिक – 09.11.20 को
10. 09612 अमृतसर-अजमेर द्वि साप्ताहिक -10.11.20 को

वहीं गाड़ी संख्या 05910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ रेलसेवा जो 9 नवंबर को लालगढ़ के लिए प्रस्थान करेगी. गौरतलब है कि पंजाब में किसान आंदोलन के कारण तो राजस्थान में गुर्जर आंदोलन के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे अपनी ट्रेनों को लगातार रद्द है और उनका मार्ग परिवरत्न कर रहा है. रेलवे के अनुसार जब तक इन प्रदेशों में इस तरह के किसान आंदोलन होते रहेंगे तब तक ट्रेनों के रुट को डायवर्ट किया जाता रहेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here