image credit-getty

जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रतापगढ़ के कुंडा से राजा भैय्या ने एक गरीब परिवार के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए एक चाट की दुकान लगाने वाले अमित बाजपेई की मासूम बेटी के विदुषी जो कि कैंसर से पीड़ित हैं, उसके ईलाज के लिए आने वाले खर्चे की बीड़ा उठाकर इंसानियत को एक पैगाम दिया है.

उनके इस उदार हृ्दय का उदाहरण एक बार फिस लोगों के सामने आया है जो कि चर्चा का विषय बना हुआ है लोग राजा भैय्या की तारीफ करने में जुटे हुए हैं.

गौरतलब है कि यूपी के प्रतापगढ़ शहर में बाजपेई चाट भंड़़ार के नाम से एक दुकान मशहूर है. चौक घंटाघर के पास श्याम बिहारी गली मुहल्ले में अमित बाजपेई चाट की दुकना लगाते है, इसी चाट की दुकान से वह परिवार की आजीविका का निर्वाहन करते हैं.

iamage credit-getty

अमित बाजपेई की मासूम बेटी विदुषी जो कि इस समय कैंसर नामक गंभीर बीमारी से पीड़ित है. इलाज कराने में काफी परिवार के लोगों ने खर्चा कर दिया है लेकिन अब वह खर्चा उठाने में असमर्थ है. उन्होंने मदद के लिए एक पत्र लिखकर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री से मदद की अपील की.

बुधवार को इसकी जानकारी जब लोकतांत्रिक दल के राजा भैय्या को हुई तो उन्होंने बच्ची और परिवारीजनों के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए विदुषी के इलाज में आने वाले खर्चे का वहन करने का एलान किया, इसके साथ ही लोगों से दुआ की आप लोग बच्ची के स्वस्थ्य होने के लिए कामना करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here