
विधानसभा उपचुनाव में जहां एक ओर हमीरपुर में बीजेपी की लहर रही, वहीं छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने बाजी मारी. हाल ही में चुनाव आयोग ने दो राज्यों समेत यूपी में उपचुनाव की घोषणा कर दी है, जिसको लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं. इसी बीच बसपा सुप्रीमों ने राजस्थान में नया प्रदेश अध्यक्ष घोषित कर दिया है. उन्होंने सुमरथ सिंह के नाम पर मुहर लगा दी है.
गौरतलब है कि राजस्थान में बसपा के 6 विधायकों ने कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा कर दी थी. जिसके बाद से ही मायावती के तेवर बदले बदले हुए से नजर आ रहे हैं.
मायावती ने पिछले सप्ताह ही प्रदेश की कार्य़कारिणी को भंग कर दिया था. अब उन्होंने सुमरथ सिंह को प्रदेश अध्यक्ष बना दिया है. सुमरथ इसके पहले भी कई राज्यों के चुनाव प्रभारी रह चुके हैं. जहां पर उन्होंने पार्टी के लिए अच्छा प्रर्दशन करके दिखाया है.
मुनकाद अली और रामजी गौतम को प्रदेस प्रभारी बनाया गदया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बसपा दो सीट पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव में किस्मत को आजमाना चाहती है. हाल ही में आए चुनावी परिणाम में हमीरपुर में बसपा कुछ खास नहीं कर पाई. लेकिन सपा किसी हद तक अच्छा प्रर्दशन करने में कामयाब हो पाई.