कृषि कानूनों को लेकर किसानों का विरोध लगातार जारी है. गणतंत्र दिवस की घटना के बाद ये लगने लगा था कि किसान आंदोलन अब समाप्त हो जाएगा मगर राकेश टिकैत के भावुक वीडियो ने इस आंदोलन में नई जान फूंक दी. अब ये आंदोलन पहले से भी ज्यादा मजबूती से चल रहा है.

किसान आंदोलन को मजबूत करने के लिए जगह-जगह पर महापंचायतें हो रही हैं. इसी क्रम में आज हरियाणा के जींद में एक महापंचायत का आयोजन किया गया. इस महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने भी हिस्सा लिया.

महापंचायत को संबोधित करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि अगर कृषि कानूनों को वापस नहीं लिया जाता है तो मोदी सरकार का सत्ता में बने रहना मुश्किल है. उन्होंने कहा कि अभी तो हमने कृषि कानूनों को वापस लेने की बात कही है, अगर हमने गद्दी वापसी की बात कर दी तो सरकार का क्या होगा. अभी भी समय है सरकार संभल जाए.

इससे पहले जींद में आयोजित पंचायत में कृषि कानूनों को वापस लेने का प्रस्ताव पाति किया गया और स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने की बात कही गई.

बता दें कि राकेश टिकैत मौजूदा समय में किसान आंदोलन का सबसे बड़ा चेहरा बन चुके हैं. तमाम विपक्षी दलों के नेताओं का राकेश टिकैत से मिलने के लिए तांता लगा हुआ है. सभी एकसुर में उनका हर संभव समर्थन करने की बात कर रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here