प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात कार्यक्रम में गणतंत्र दिवस के दिन हुए उपद्रव को लेकर कहा कि 26 जनवरी के दिन लाल किले पर तिरंगे का अपमान देखकर देश बहुत दुखी हुआ है. पीएम मोदी के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए टिकैत ने कहा जिसने अपमान किया पकड़ो उसे.

राकेश टिकैत ने कहा कि क्या तिरंगा सिर्फ प्रधानमंत्री का है. उन्होंने कहा कि सारा देश तिरंगे से प्यार करता है और उसका सम्मान करता है. टिकैत ने कहा कि जिसने भी तिरंगे का अपमान किया है उसे पकड़ना चाहिए. कृषि कानून पर बातचीत को लेकर उन्होंने कहा कि बंदूक की नोक पर बातचीत नहीं हो सकती.

बता दें कि आज मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने 26 जनवरी की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि लाल किले पर तिरंगे का अपमान देखकर मन बहुत दुखी है. हमें आने वाले समय को नई आशा और नवीनता से भरना है.

याद रहे कि कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान संगठनों ने 26 जनवरी के दिन ट्रैक्टर परेड निकाली थी. उसी दिन दिल्ली में काफी उपद्रव हुआ था. इस उपद्रव में कई पुलिसकर्मी और किसान घायल भी हो गए थे. आज पीएम ने उसी घटना का जिक्र किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here