भारत में रहने वाले करोड़ों लोगों को ये खबर झटका जरूर देगी. मोबाइल फोन उपभोक्ताओं को मिल रही सस्ती और मुफ्त सेवाओं के दिन अब लदते दिखाई दे रहे हैं. रिलायंस जियो के मार्केट में आने के बाद लोगों को मिल रही सस्ती मोबाइल सेवा अब महंगी होने जा रही है.

वोडाफोन-आइडिया के बाद मंगलवार को जियो ने भी टैरिफ की दरों में बदलाव का ऐलान कर दिया. जियो की ओर से कहा गया है कि कंपनी इस तरह से टैरिफ की दरें बढ़ाएगी जिससे डेटा का इस्तेमाल करने वालों पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े.

जियो की ओर से जारी बयान में अभी सिर्फ ये कहा गया है कि अगले कुछ सप्ताह में टैरिफ की दरें बढ़ेंगी. नई दरें क्या होंगी इसका खुलासा अभी नहीं किया गया है.

हाल में ही जियो ने अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 6 पैसे प्रति मिनट शुल्क लगा दिया है. इससे पहले वोडाफोन-आइडिया और एयरटेल ने भी टैरिफ की दरें बढ़ाने का एलान किया था.

वोडाफोन-आइडिया और एयरटेल ने टैरिफ बढ़ाने के पीछे सरकार द्वारा वसूले जाने वाले एजीआर का हवाला दिया है, हालांकि वोडाफोन आईडिया और एयरटेल को ज्यादा पैसे देने हैं.

कुछ दिन पहले ही सुप्रीमकोर्ट ने वोडाफोन आइडिया को समायोजित सकल राजस्व (एजीआर) के रूप में 44,200 करोड़ रुपये समायोजित सकल राजस्व (एजीआर) 90 दिनों के अंदर भुगतान करने को कहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here